24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raja Raghuvanshi Case: पटना के इस थाने में गुजरी सोनम रघुवंशी की रात! आज शिलांग लेकर जाएगी पुलिस

Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने मुख्य संदिग्ध सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से गिरफ्तार कर पटना पहुंचाया है. उसे कोर्ट से 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है. अब पुलिस सोनम को गुवाहाटी और फिर शिलांग लेकर जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मुख्य संदिग्ध सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. कोर्ट से 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद सोनम को सड़क मार्ग से पटना लाया गया और फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया. जानकारी के मुताबिक, पटना से उसे स्पाइसजेट की फ्लाइट से गुवाहाटी और फिर शिलांग ले जाया जाएगा. रास्ते में सोनम पूरी तरह शांत रही और उसने पुलिस से खाने की मांग भी की थी.

गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया

सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना में आत्मसमर्पण किया था. उसे रात में लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिला. मेघालय पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से एक अन्य आरोपी आकाश राजपूत को ललितपुर के महरौनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उससे भी इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ जारी है.

हनीमून पर गए थे दोनों

राजा रघुवंशी इंदौर के निवासी थे और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे. वह अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थे, जहां से दोनों अचानक गायब हो गए. कुछ दिनों बाद राजा का शव बरामद हुआ. पुलिस को शक है कि सोनम ने अपने पति की हत्या करवाई है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश में और कौन-कौन शामिल था और यह अपराध कैसे अंजाम दिया गया.

ALSO READ: Patna DM: पटना के नए डीएम को आया गुस्सा! 4 सीओ की रोकी सैलरी, मांगा शो कॉज

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel