23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rakhi Special Bihari Mithayi: बिहार की ये फेमस मिठाइयां रक्षाबंधन को बना देंगी खास, भाई की थाली में दूध बगिया बढ़ाएगी शोभा…

Rakhi Special Bihari Mithayi: रक्षाबंधन पर मिठाइयों की मिठास रिश्तों को और खास बना देती है. ऐसे में काजू कतली और रसमलाई को पीछे छोड़ते हुए बिहार की पारंपरिक मिठाइयों की मांग बढ़ गई है, जिसके हर बाइट में देसी स्वाद और अपनापन इस तरह घुलता है जो सीधे दिल में उतर जाता है.

Rakhi Special Bihari Mithayi: बिहार न सिर्फ अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां के खान-पान की पहचान भी बेहद खास है. लिट्टी-चोखा से लेकर हांडी मीट तक, हर व्यंजन में देसी स्वाद की एक अलग ही दुनिया बसती है. मिठाइयों की बात करें तो बिहार की पारंपरिक मिठाइयां स्वाद और सादगी दोनों में बेमिसाल हैं. इस रक्षाबंधन और त्योहारों के मौसम में, हर घर में बिहार की यह फेमस मिठाइयां रिश्तों में अपनापन घोल देते हैं. आइए जानते हैं बिहार की उन मिठाइयों के बारे में, जो हर त्योहार को खास बना देती है.

अनरसा

बिहार की पारंपरिक मिठाइयों में अनरसा का स्वाद लोगों के दिलों में बसा होता है. चावल के आटे, गुड़ या चीनी और मेवे से बने इस खास व्यंजन को तिल की परत में लपेटकर धीमी आंच पर तला जाता है. बाहर से कुरकुरा और अंदर से नरम ये मिठाई मुंह में जाते ही मिठास का जादू बिखेर देती है.

Image 399

बेलगरामी

शादियों और पारिवारिक समारोहों की जान मानी जाने वाली बेलगरामी, बिहार में बेहद लोकप्रिय मिठाई है. यह दूध और चीनी से तैयार की जाती है और हल्की चाशनी में डूबी होती है. हर मिठाई की दुकान पर आसानी से मिल जाने वाली यह मिठाई स्वाद में बिल्कुल खास होती है.

Image 400

खाजा

खाजा बिहार की पारंपरिक मिठाइयों में सबसे खास मानी जाती है. आटे और चीनी से बनी ये परतदार मिठाई स्वाद में इतनी कुरकुरी और मीठी होती है कि एक बार खाने के बाद भूलना मुश्किल है. खासकर बिहार की शादियों और त्योहारों में इसका स्वाद जरूर चखा जाता है.

Image 401

पेड़किया

पेड़किया बिहार के त्योहारों की शान है. खासतौर पर छठ, तीज और करवा चौथ जैसे अवसरों पर इसे बड़े प्यार से बनाया जाता है. मैदे में खोया, नारियल और ड्राई फ्रूट्स भरकर तली गई यह मिठाई स्वाद और परंपरा दोनों का मेल है. थावे की पड़किया तो इतनी मशहूर है कि लोग इसे चखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

Image 402
Rakhi special bihari mithayi: बिहार की ये फेमस मिठाइयां रक्षाबंधन को बना देंगी खास, भाई की थाली में दूध बगिया बढ़ाएगी शोभा… 8

दूध बगिया

चावल के आटे से तैयार की गई यह मिठाई स्वाद में बेहद खास होती है. दूध में उबाली गई मुलायम बगियों को देखकर रसमलाई की याद जरूर आती है, लेकिन इसका स्वाद उससे बिल्कुल अलग होता है. इसके साथ ऊपर से डाले गए ड्राई फ्रूट्स और केसर इसकी मिठास में शाही तड़का लगा देते हैं.

Image 403

लौंगलता

लौंगलता मिठाई को मैदे में भर कर उसे लपेटा जाता है और ऊपर से एक लौंग लगाकर तला जाता है. चाशनी में डूबी ये मिठाई न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि लंबे समय तक खराब भी नहीं होती और यही इसे खास बनाती है.

Image 404

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Purnia Airport: इस दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का हो सकता है उद्घाटन, काउंटडाउन शुरू, जानिए कितना हुआ काम…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel