24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan 2025: बिहार में राखियों की सुरक्षित डिलीवरी के लिए वाटरप्रूफ लिफाफों का स्टॉक तैयार, पोस्ट ऑफिस की खास तैयारी

Raksha Bandhan 2025: पटना के मुख्य पोस्ट ऑफिस में राखी भेजने के लिए खास काउंटर लगाए गए हैं. यहां 10 रुपये में वाटरप्रूफ लिफाफे मिल रहे हैं. बॉक्स के जरिए राखी के साथ मिठाई, कुमकुम और पूजा की चीजें भी भेजी जा सकती हैं. डाक विभाग ने 10,000 लिफाफों का स्टॉक तैयार किया है.

Raksha Bandhan 2025: इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. त्योहार को ध्यान में रखते हुए पटना सहित बिहार के सभी प्रमुख पोस्ट ऑफिस में विशेष इंतजाम किए गए हैं. बारिश से राखियों को बचाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था की है. पटना के मुख्य डाकघर में राखी भेजने के लिए खास काउंटर लगाए गए हैं, जहां 10 रुपये में वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध हैं. इन लिफाफों और बॉक्स के माध्यम से राखी के साथ मिठाई, कुमकुम और पूजा की सामग्री भी भेजी जा सकती है. पोस्ट ऑफिस ने अब तक 10,000 वाटरप्रूफ लिफाफों का स्टॉक तैयार कर लिया है. ये लिफाफे उप-डाकघरों में भी मिल रहे हैं, ताकि हर बहन बिना किसी परेशानी के अपने भाई को राखी भेज सके.

24 घंटे के अंदर पहुंचेगी राखियां

पटना डाक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, स्पीड पोस्ट से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में राखी 24 घंटे में पहुंचाई जायेगी. बिहार के अंदर भी एक दिन में डिलीवरी का लक्ष्य तय किया गया है. विदेशों में राखी 3 से 6 दिनों के अंदर भेजी जायेगी. मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों में भी सिर्फ राखी भेजने के लिए अलग काउंटर खोले गए हैं.

यह है खास सुविधाएं…

  1. वाटरप्रूफ लिफाफे
    बारिश से राखी को सुरक्षित रखने के लिए डाक विभाग ने खास वाटरप्रूफ लिफाफों का इंतजाम किया है. ये लिफाफे सभी डाकघरों में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत सिर्फ 10 रुपये है.
  2. समय पर डिलीवरी
    पटना जीपीओ पूरे बिहार में समय पर डिलीवरी देने में सबसे आगे है. यहां करीब 80% पार्सल तय समय में लोगों तक पहुंचते हैं.
  3. विशेष काउंटर
    पटना के मुख्य पोस्ट ऑफिस मे राखी भेजने के लिए अलग काउंटर लगाए गए हैं, जो सुबह से शाम तक खुले रहेंगे. इससे राखियां आसानी से और समय पर भेजी जा सकेंगी.
  4. ट्रैकिंग की सुविधा
    स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई राखियों को ट्रैक करने की सुविधा भी मौजूद है. 13 अंकों का ट्रैकिंग नंबर रसीद पर मिलेगा, जिससे इंडिया पोस्ट की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर डिलीवरी की स्थिति देखी जा सकती है.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Electricity: बिजली से जुड़ी शिकायतों पर अब होगा फटाफट एक्शन, इस जिले में 4 फ्यूज कॉल सेंटर शुरू

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel