रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर पटना में भक्तों की सर्वाधिक भीड़ को देखते हुए मन्दिर का पट सुबह (तड़के) दो बजे से खोल दिया जाएगा और 22 घंटे तक खुला रहेगा. ताकि जो भक्त पूजा-अर्चना करने आयें उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. महावीर मन्दिर में रामनवमी के दिन चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
मन्दिर में दर्शन करने आने वाले दो लाख भक्तों को निःशुल्क हनुमान चालिसा दिया जायेगा. इसके साथ ही दर्शन करने वाले महिला और पुरूष के लिए अलग पंक्ति होगी. दर्शन करने आए भक्तों की सुविधा के लिए पुजारियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. मंदिर में रामनवमी के दिन चार पुजारी मन्दिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे. इसके लिए अतिरिक्त पुजारी आयोध्या से बुलाए गए हैं. मंदिर की ओर से स्वयंसेवक, सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को पंक्तिवद्ध होने तथा पंक्ति को सुव्यस्थित करने के लिए तैनात किए गए हैं. इनकी संख्या करीब 800 के करीब होगी.
इसके अलावा काफी संख्या में स्थानीय पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी से भीड़ की मॉनिटरिंग भी होगी. मंदिर परिसर के बाहर प्राथमिक उपचार केंद्र व पांच एंबुलेंस की व्यवस्था रखी गई है. एंबुलेंस में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ सभी जरूरी और इमरजेंसी दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे. इमरजेंसी में किसी भक्त को इलाज की जरूरत पड़ने पर उनका इलाज तुरंत वहीं संभव हो सकेगा.