23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramadan 2025: रमजान तक मुस्लिम शिक्षक और कर्मियों को मिली दो घंटे तक की छूट, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Ramadan 2025: बिहार में मुस्लिम शिक्षक और कर्मचारियों को रमजान तक आने-जाने में एक-एक घंटे की छूट दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है. यह निर्देश सिर्फ मुस्लिम शिक्षक और कर्मियों के लिए है.

Ramadan 2025: पटना. राज्य के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यिक और परियोजना विद्यालयों में कार्यरत मुस्लिम शिक्षकों एवं अधिकारियों को रमजान की अवधि के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पहले आने तथा निर्धारित समय से एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस आशय के आदेश गुरुवार को जारी कर दिये है. इस आदेश के प्रभावी अमल के लिए माध्यमिक निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिये हैं.

विभाग से पत्र जारी

पत्र में कहा है कि राज्य के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विद्यालयों में रमजान के महीने में मुस्लिम शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए कार्यालय समय से एक घंटा पहले आने ओर एक घंटा पहले विद्यालय छोड़ने की अनुमति देने का आग्रह किया था. शिक्षा विभाग का यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के 17 मार्च 2023 की तरफ से मुस्लिम कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की सुविधा के मद्देनजर रमजान अवधि के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पहले आने और निर्धारित समय से एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने का आदेश जारी किया था.

रामपुरी टोपी का क्रेज

रमजान में नयी टोपी का महत्व है. बड़ी बाजार के इमरान ने बताया कि इस बार बाजार में अफगान, इंडोनेशिया, तुर्की के अलावा रामपुरी टोपी की भरमार है. 25 से 500 रुपये तक की कढ़ी टोपी खूब पंसद की जा रही है. रामपुरी टोपी की ज्यादा मांग है. सऊदी के आसन और रूमाल की भी फरमाइश है.

इत्र-सुरमे की बढ़ी मांग

रमजान में इत्र और सुरमे के साथ नये कपड़ों का महत्व होता है. इस्लामियां के फिरोज खां बताते हैं कि बाजार में सुरमा-इत्र की बिक्री में इजाफा हुआ है. गुलाब, फिरदौस जन्नेतुल, मजमुआ की खूब मांग हो रही है.

Also Read: NEET 2025: एमबीबीएस में इस बार बढ़ेगी करीब 10 हजार से अधिक सीटें, बिहार में 200 सीटें बढ़ने की संभावना

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel