संवाददाता, पटना
रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. उन्होंने कहा कि लोजपा (रा) में कार्यकर्ताओं की अनदेखा की जा रहाी है. इसलिए कई नेता लोजपा (रा) रालोजपा में शामिल हो रहे हैं.श्री पारस पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने लोजपा (रा) खगड़िया के जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव और चिराग की पार्टी के प्रदेश महासचिव के पद को छोड़ कर आए रतन पासवान के को रालोजपा की सदस्यता दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है