23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संशोधित : स्टेट कोटे के 1232 एमबीबीएस व 115 डेंटल सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चार अगस्त तक च्वाइस फिलिंग

राज्य के मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया है

-फर्स्ट व सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग एक साथ हो रही

– 11 से 13 तक पहले राउंड का होगा एडमिशन

-राज्य के 85 प्रतिशत मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए चार अगस्त तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग

संवाददाता, पटना

राज्य के मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बुधवार से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार फर्स्ट व सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग साथ में हो रही है. बीसीइसीइबी ने सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है. स्टूडेंट्स चार अगस्त रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. फीस चार अगस्त रात 11:59 बजे तक जमा कर सकते हैं. रैंक कार्ड छह अगस्त को जारी कर दिया जायेगा. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट नौ अगस्त को जारी किया जायेगा. आवंटन लेटर नौ से 13 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 11 से 13 अगस्त तक होगा.

बिहार में 1232 एमबीबीएस

सीटें, 398 लड़कियों के लिए आरक्षित

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन शुरू हो गया है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2025 के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा. राज्य की 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1347 सीटों पर एडमिशन होगा. एमबीबीएस की 1232 व डेंटल की 115 सीटें हैं. वहीं, नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1350 सीटों पर एडमिशन होना है. वहीं, तीन निजी डेंटल कॉलेज की 200 (नौ सीट एनआरआइ कोटा) सीटों पर एडमिशन होगा. इसके साथ वेटनरी के दो कॉलेजों में 136 सीटों पर व आठ सेल्फ फाइनेंस सीटों पर एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस के 1347 सीटें चिह्नित हैं, जिनमें 434 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी. एमबीबीएस में 398 व डेंटल में 36 सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं.

कॉलेज: स्टेट कोटे की सीटें

पीएमसीएच पटना:165

डीएमसीएच, दरभंगा:97

जेएलएनएमसीएच, भागलपुर:98

एनएमसीएच, पटना:124

एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर:98

एएनएमएससीएच, गया:98

आइजीआइएमएस, पटना:128

जीएमसी, बेतिया:102

बीएमआइएमएस, पावापुरी:102

जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा:85

इएसआइसीएमसी, बिहटा:50

जीएमसी, पूर्णिया:85

पटना डेंटल कॉलेज:30

जीडीसी रहुई, नालंदा:85

कुल सीट: 1347

दो वेटनरी कॉलेजों की कुल 144 सीटें

नौ निजी एमबीबीएस कॉलेजों की 1350 सीटें

तीन निजी डेंटल कॉलेजों की 200 सीटेंB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel