24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौवीं में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स का 19 तक होगा रजिस्ट्रेशन, शिक्षण संस्थान को 16 तक जमा करना होगा शुल्क

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी कर दी है.

-स्टूडेंट्स वोकेशनल कोर्स का कर सकते हैं चुनाव

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी कर दी है. मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स पांच से 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को निर्धारित शुल्क 16 अगस्त तक जमा करना होगा. जिन स्टूडेंट्स का शुल्क जमा होगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त तक भरा जायेगा. किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है, तो वो 19 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. समिति ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दरम्यान अंकित विवरणी के अनुसार ही स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरा जाना है, इसलिए यह जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में सतर्कता बरती जाये, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े. रजिस्ट्रेशन के कॉलम-16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड नहीं है, तो इसकी घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी. रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के स्टूडेंट्स का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इसलिए एक मार्च 2013 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए पंजीकृत नहीं किये जायेंगे. नियमित कोटि के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये व स्वतंत्र कोटि के लिए 480 रुपये शुल्क जमा करना होगा. ऑनलाइन डाटा इंट्री शुल्क 50 रुपये से 30 रुपये तक शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जायेगा. जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरने के दौरान अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 9470247290 या 8146568498 पर फोन कर सकते हैं.

वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन

बोर्ड के स्टूडेंट्स अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के समय ही वोकेशनल कोर्स का चुनाव करना होगा. मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम आदि ट्रेड का आठवें विषय के रूप में चयन कर सकते हैं. बोर्ड ने नौवीं से वोकेशनल कोर्स पढ़ने का मौका दिया है. नौवीं कक्षा में नामांकित छात्र और छात्राओं का रजिस्ट्रेशन अभी बिहार बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम में मूल विषयों के अलावा भाषा और अतिरिक्त विषय ही शामिल होते थे, लेकिन अगले साल 2027 में मूल विषयों के अतिरिक्त वोकेशनल कोर्स भी शामिल किया जायेगा. इन छात्रों को प्रवेश पत्र भी बोर्ड ही जारी करेगा. इन पांच वोकेशनल कोर्स के 70 अंकों की परीक्षा बिहार बोर्ड लेगा. वहीं 30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा एसएससी (सेक्टर स्किल काउंसिल) भारत सरकार लेगी. प्रायोगिक परीक्षा लेने के बाद एसएससी अंकों को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से बिहार बोर्ड को भेजेगा. इसके बाद इन छात्रों का रिजल्ट बोर्ड ही जारी करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel