संवाददाता, पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआइआर यूजीसी नेट 2025 के लिए परीक्षा शहर की सूचना पर्ची वेबसाइट पर जारी कर दी है. csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा शहर देख सकते हैं. यह सिटी स्लिप उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के शहर की पहले जानकारी देने के लिए जारी की गयी है. एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जायेगा. 28 जुलाई को पांच विषयों के लिए परीक्षा होगी. इस वर्ष एनटीए द्वारा गणितीय विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागरीय एवं ग्रहीय विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, और भौतिक विज्ञान इन पांच विषयों के लिए संयुक्त रूप से 28 जुलाई को एक ही दिन परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा 28 जुलाई को दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक की पहली शिफ्ट में जीवन विज्ञान और पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं, दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक की दूसरी शिफ्ट में गणितीय विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, और भौतिक विज्ञान के पेपर आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है