धार्मिक न्यास परिषद मठ मंदिरों के संचालकों का पटना में करेगा जुटान मिथिलेश,पटना बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद जल्द ही पटना में राज्य के तीन हजार से अधिक मठ मंदिरों के संचालकों का जुटान करेगा. इसमें मठ मंदिरों की संपत्ति और उसके व्यापक उपयोग पर चर्चा होगी. इनके सामाजिक और शैक्षणिक भागीदारी को लेकर विमर्श होगा. राज्य धार्मिक न्यास परिषद के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन ने प्रभात खबर से खास बातचीत में परिषद के शासी निकाय की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी साझा की. अध्यक्ष ने बताया कि धार्मिक न्यास परिषद से राज्य के तीन हजार से अधिक मठ मंदिर निबंधित हैं. मठ मंदिरों की सपत्ति की सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है. इसके लिए परिषद ने तत्काल वित्त,संपत्ति और निबंधन समिति का गठन करने का फैसला लिया है. प्रो नंदन ने बताया कि धार्मिक न्यास परिषद ने सभी डीएम को पत्र लिख की धार्मिक स्थलों के दो सौ गज के भीतर किसी भी तरह के तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है. धर्मिक न्यास परिषद का गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी के निकट भव्य नया कार्यालय बने, इसके लिए प्रो नंदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अनुरोध किया है. नये भवन में साधु संतों के रहने ठहरने की भी जगह होगी. अध्यक्ष ने बताया कि मठ मंदिरों में खेल मैदान, व्यायामशाला आदि का निर्माण हो, इसकी पहल की जायेगी. अध्यक्ष प्रो नंदन ने कहा कि धार्मिक न्यास परिषद सिर्फ विवादों का समाधान सुलझाने का मंच नहीं होगा. सर्वमान्य समाधान हो, आपसी सहमति से विवाद सुलझे, परिषद ऐसी कोशिश करेगा. साथ ही संचालकों में समाज के सभी तबकों के सुलझे हुए लोगों को इससे जोड़ने की कोशिश होगी. जिलों में हाेगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ प्रो नंदन ने कहा कि हनुमान जी युवाओं के लिए वरित्र निर्माण के सबसे बड़े पुरोधा हैं. इसलिए परिषद सभी जिलों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करायेगा. कहा कि मेरा मानना है कि प्रत्येक युवा यदि हनुमान जी का आचरण अपने में लाने की कोशिश करे तो उसे चारित्रिक बल प्रदानकरेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है