23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में सेना के जवानों का परेड, देखें Exclusive तस्वीरें

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांधी मैदान में झण्डा फहराया. इस मौके पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. गांधी मैदान में परेड और झांकी सहित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. देखें कुछ तस्वीरें…

Republic Day Parade: देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में झण्डोतोलन किया. झण्डोतोलन से पहले आइपीएस भानु प्रताप सिंह ने उन्हें परेड की सलामी दी. मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसको लेकर गांधी मैदान में भव्य तैयारी की गई है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर 15 विभागों की झांकियां निकाली गईं. साथ ही 20 टुकड़ियों का परेड भी निकाला गया है. परेड के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. देखें-

पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम की निगरानी सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से की जा रही है. गांधी मैदान में करीब 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके माध्यम से मैदान के बाहर और अंदर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना की ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं. सुबह 6 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक गांधी मैदान के चारों तरफ वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

ALSO READ: 76th Republic Day 2025: बिहार के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झण्डोतोलन, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रहे मौजूद

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel