Republic Day Parade: देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में झण्डोतोलन किया. झण्डोतोलन से पहले आइपीएस भानु प्रताप सिंह ने उन्हें परेड की सलामी दी. मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसको लेकर गांधी मैदान में भव्य तैयारी की गई है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर 15 विभागों की झांकियां निकाली गईं. साथ ही 20 टुकड़ियों का परेड भी निकाला गया है. परेड के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. देखें-











पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम की निगरानी सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से की जा रही है. गांधी मैदान में करीब 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके माध्यम से मैदान के बाहर और अंदर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना की ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं. सुबह 6 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक गांधी मैदान के चारों तरफ वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.