Chandan Mishra Murder Case: पटना में हुए कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड ने पूरे बिहार में सनसनी फैला दी है. लेकिन अब इस सनसनीखेज शूटआउट के पीछे की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं. अस्पताल में चंदन मिश्रा के एक करीबी दोस्त ने जो खुलासा किया, वह पूरे घटनाक्रम की दिशा ही बदल सकता है. उसने बताया कि यह हत्या भोजपुर के एक पूर्व राजनेता की शह पर अंजाम दी गई, जिसने शूटरों को न सिर्फ संरक्षण दिया, बल्कि अस्पताल के अंदर घुसने में भी मदद की.
बिना जांच अस्पताल में दाखिल हुए पांच हथियारबंद शूटर
उस मित्र के अनुसार, घटना के दिन शूटर सीधे पांच पिस्टल लेकर अस्पताल में घुसे और उनसे किसी ने पूछताछ तक नहीं की. न ही उन्हें मरीज से मिलने का पास दिखाना पड़ा. चूंकि उन्हें एक प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण मिला हुआ था, इसलिए सुरक्षाकर्मियों ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
पूर्व राजनेता के सहयोगी की हत्या का लिया गया था बदला
चंदन मिश्रा का यह दोस्त, जो उसका क्लासमेट रहा है, उसने बताया कि यह मामला एक गैंगवार से जुड़ा है. भोजपुर के जिस पूर्व राजनेता का नाम सामने आ रहा है, उसका दायां हाथ ‘पिलसवा’ कुछ समय पहले मारा गया था. उसी की हत्या का बदला लेने के लिए चंदन को निशाना बनाया गया.
जेल के भीतर बैठकर बनी थी पूरी मर्डर की स्क्रिप्ट
जानकारी के मुताबिक, यह साजिश जेल में रची गई थी. कब और कहां चंदन की हत्या करनी है, इसका पूरा प्लान वहीं तैयार हुआ था. जेल से छूटने के बाद शूटरों को हायर किया गया. हत्या के बाद शूटर ने एक वीडियो बनाया और उसे सुपारी देने वाले को भेजा ताकि उसकी मौत की पुष्टि हो सके.
Also Read: पटना का बादशाह निकला चंदन मर्डर केस का मास्टरमाइंड, पुलिस ने पांच शूटरों को किया ट्रेस