27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“इंसान से अधिक पवित्र अपने मूत्र को समझते है…” RJD का BJP-RSS पर जोरदार हमला

RJD Statement on BJP: बिहार में चुनाव करीब है और राजनीतिक सरगर्मी बढ़ते जा रही है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर वार किया है. आइए बताते आखिर राजद ने सोशल मीडिया पर किया लिखा ? 

RJD Big Statement on RSS: बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक बयानबाजियां बढ़ गई हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर एक विवादित बयान दिया है. राजद के इस पोस्ट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. 

RJD ने क्या पोस्ट किया ? 

राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि संविधान को नहीं मानने वाले RSS-BJP समर्थक दो कौड़ी के कुछ टुच्चे लफ़ंगे अज्ञानी एवं अन्यायी चरित्र के धूर्त लोग कथा बकना, मंत्र बाचना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते है जो जन्म के आधार पर खुद को श्रेष्ठ समझते है. जो दूसरे इंसान से अधिक पवित्र अपने मूत्र को समझते है. 

सभी समाज मिलकर सामाजिक बहिष्कार करें: RJD 

पोस्ट में आगे लिखा कि ऐसे भीखमंगों को यह नहीं मालूम कि जिस दिन मेहनतकश बहुजन तुम्हें धर्म के नाम पर दान-दक्षिणा देना बंद कर देंगे, तुम भूखे मर जाओगे क्योंकि श्रम तुमसे होता नहीं है. ऐसे लोगों का सभी समाज मिलकर सामाजिक बहिष्कार करें.

Also read: झोपड़ी से हेलीकॉप्टर तक पहुंची लोजपा, वोट शेयर भी घटता बढ़ता रहा

सड़क से सोशल मीडिया तक बढ़ा सियासी पारा 

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में जनता दाल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटरों को रिझाने के अथक प्रयास में जुटी हुई हैं. सियासी गर्मी सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी दिखनी शुरू हो गई है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel