22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mock Drill: मॉक ड्रिल को लालू की बेटी ने कहा ड्रामा, शोले फिल्म के बीरु से कर दिया कम्पेयर

Mock Drill: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था. इसी के जवाबी कार्रवाई में अगर युद्ध की स्थिति आती है, तो कैसे इससे बचा जाये, इसके लिए सात मई को सभी राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है. इसी मामले पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Mock Drill: एक ओर कल सात मई को देशभर में मॉक ड्रिल होना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार सात मई को सभी राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है. इस मॉक ड्रिल में अलर्ट सायरन बजाया जायेगा और हमले की स्थिति में कैसे बचा जाए, इसके लिए नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. लेकिन इस पर भी राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी राहिणी आचार्य से जुड़ा है, जिन्होंने इस मॉक ड्रिल के जरिए खौफ और भय का माहौल कायम करने का आरोप लगाया है. रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए कहा है कि जो ये मॉक ड्रिल करवा रहे हैं, वे शोले फिल्म के ड्रामेबाज बीरु से कम नहीं हैं.

मॉक ड्रिल से भय कायम करने का लगाया आरोप

आरजेडी नेता रोहिणी ने अपने ट्वीट में कहा है, ” डंकापति के इस मॉक ड्रिल से ज्यादा उम्मीद नहीं रखा जाये. ये डंकापति सिर्फ ड्रामा करते हैं और करवाते हैं. पहलगाम हमले के 13 दिन बीत जाने के बाद भी आतंकियों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर सीधी कार्रवाई करने से बचते हुए पूरे देश में सायरन बजवा कर खौफ और भय का माहौल कायम करने जा रहे हैं.”

पीएम मोदी पर रोहिणी ने साधा निशाना!

रोहिणी ने अपने ट्वीट में शोले के बीरु की ड्रामेबाजी और डंकापति जैसे शब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने कहा, ” शोले के वीरू से भी बड़े ड्रामेबाज हैं अपने डंकापति. ड्रामे करने और करवाने से ज्यादा की उम्मीद डंकापति जी से मत रखिए, क्योंकि निराशा ही हाथ लगेगी.” इसके अलावा रोहिणी ने यह आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के दौरान जहां लाखों लोग मर रहे थे, वहीं डंकापति ने लोगों की जान बचाने के लिए इंतजामात करने की बजाए लोगों से थाली और बर्तन पिटवा दिया, दीवाली मनवा दी और उड़नखटोले से फूलों की बारिश करवा दी. अब रोहिणी के आरोपों को लोग पीएम मोदी से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि रोहिणी ने अपने इस ट्वीट में कहीं भी किसी का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला

बीते महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 बेगुनाहों की जान चली गई थी, जिसके बाद देशभर के लोग यह चाहते हैं कि आतंकियों को कड़ी सजा दी जाए. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति होती है, तो देशभर के नागरिक कैसे अपने आप को सुरक्षित रखें, इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार सात मई को सभी राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है. इसी मामले पर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें: Neet Ug Exam 2025: नीट यूजी में इस बार लीक और रद्द नहीं, इस कारण से परेशान हुए स्टूडेंट, छा गए मीम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel