23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीक हुई छापेमारी की सूचना तो निकल लिए राजद विधायक, रीतलाल यादव के घर पहुंचे थे 200 पुलिसकर्मी

Ritlal Yadav Raid: राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापेमारी शुक्रवार को हुई. एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में ये कार्रवाई की गयी. विधायक को पुलिस की इस कार्रवाई की सूचना मिल चुकी थी. वो पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से निकल गए थे.

राजद के चर्चित विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गयी. पटना पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर यह कार्रवाई की. इस दौरान 10.5 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, 4 संदिग्ध चेक समेत कई चीजों की बरामदगी की गयी. विधायक रीतलाल यादव इस छापेमारी के पहले ही आवास से निकल चुके थे. जब पुलिस पहुंची, विधायक आवास में मौजूद नहीं थे. इस छापेमारी की भनक विधायक को पहले ही लग चुकी थी. पुलिस अब उस शख्स का पता लगा रही है, जिसने रेड की जानकारी लीक कर दी थी.

क्यों हुई छापेमारी? दर्जनों गाड़ियों में भरकर 200 पुलिसबल पहुंचे

यह छापेमारी एक बिल्डर के द्वारा पुलिस के पास की गयी शिकायत से जुड़ी है. पुनाईचक निवासी बिल्डर कुमार गौरव ने पुलिस से शिकायत की थी कि विधायक रीतलाल यादव और उनके सहयोगी उनसे रंगदारी मांगते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने ये छापेमारी की. पुलिस पूरी तैयारी के साथ विधायक के आवास पहुंची थी. दर्जनों गाड़ियों में करीब 200 पुलिसबल मौजूद थे.

ALSO READ: राजद विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर क्यों पड़ी रेड? ब्लैक बॉक्स और ब्लैंक चेक का भी खुलेगा

लीक हो गयी रेड की सूचना

खगौल थाने में बिल्डर की ओर से की गयी शिकायत के बाद विधायक, उनके भाई, भतीजा, पार्टनर सहित अन्य पर रंगदारी का मामला दर्ज करने के बाद सर्च वारंट लेकर उनके घर की तलाशी लेकर कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस की थी. लेकिन वारंट मिलने में तीन घंटे लग गये और सूचना लीक हो गयी.

पुलिस के पहुंचने से पहले रीतलाल यादव निकल लिए

पुलिस सर्च वारंट लेकर कोर्ट से निकली भी नही थी कि रीतलाल वहां से बाहर निकल गये. सूत्रों के अनुसार पुलिस सूचना लीक करने वाले को भी रडार पर ले रही है. रीतलाल पर जिस बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप है, उसने ऑडियो उपलब्ध कराया है. इससे केस और भी मजबूत हो गया है. इसके बाद सिटी एसपी पश्चिमी आरएस सरथ और दानापुर एएसपी भानु पताप सिंह ने आला अधिकारियों को पूरी स्थति से अवगत कराते हुए फोर्स की मांग की थी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel