Ritlal Yadav: बिहार की सियासत उस वक्त गर्मा गई जब राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मिलकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनके पति को जेल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, और एक पुलिस अधिकारी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.
पटना स्थित विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास पर पहुंचीं रिंकू देवी ने एक लिखित आवेदन सौंपते हुए बताया कि,“रात में 300 की संख्या में पुलिसकर्मी घर की दीवार फांदकर जांच के नाम पर घर में घुसते हैं. मेरे पति को विधायक होते हुए भी एकांत सेल में रखा गया है. ना उन्हें इलाज मिल रहा है, ना न्याय.” उन्होंने आशंका जताई कि अगर उन्होंने उस अधिकारी का नाम लिया तो वह और उनके बच्चों की जान को भी खतरा हो सकता है.
अनशन पर थे विधायक, अस्पताल में चल रहा है इलाज
जेल में बंद रहने के दौरान रीतलाल यादव ने अनशन शुरू कर दिया था. सोमवार शाम उन्हें JLNMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने कहा कि बीपी और शुगर लेवल काफी गिर गया था. डॉक्टरों के अनुसार, विधायक में पहले से बुलेट इंजरी है. एक्स-रे और अन्य टेस्ट किए जा रहे हैं. मानसिक स्थिति को देखते हुए मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट की राय भी ली जाएगी.
वीडियो संदेश में रिंकू देवी का भावुक आरोप
जब जेल में रीतलाल यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी उसके बाद उनकी पत्नी रिंकू देवी ने एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया. उन्होंने कहा, “मेरे पति को जान से मारने की साजिश रची जा रही है. उन्हें जेल में बंद कर टॉर्चर किया जा रहा है. पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है.”
क्या है मामला?
17 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था. उन पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है. खगौल थाना में FIR दर्ज होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
सियासी मोर्चे पर गहराता जा रहा है मामला
अब जब विधायक की पत्नी खुद विधानसभा अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगा रही हैं, यह मामला सियासी और कानूनी दोनों मोर्चों पर गहराता जा रहा है. विपक्षी दल सरकार पर पुलिसिया दमन का आरोप लगा सकते हैं, जबकि प्रशासन के लिए यह एक संवेदनशील चुनौती बन चुका है.
Also Read: नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए खोला विकास का पिटारा, इंटर्नशिप से लेकर गुरु-शिष्य योजना तक कई सौगातें