Bihar Politics: बिहार राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी की खबरों के बीच सांसद मनोज झा ने कहा है कि वो लालू यादव के सच्चे सिपाही है. उनके नेतृत्व में बिहार में कई क्रन्तिकारी बदलाव हुए. उन्होंने पार्टी को नई दिशा दी. फिलहाल वो अकेले में बैठकर पार्टी के विकास के लिए सोच रहे हैं. बहुत जल्द वो हमारे बीच होंगे.
रोजगार सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा
सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव डोमिसाइल नीति पर विशेष व्यवस्था लाने वाले हैं. आने वाले वक्त में तेजस्वी बिहार के विकास में आने वाली चुनौतियों को कम करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर् मुद्दा है. बजट 2025 में मोदी सरकार ने बिहार को जो पैसा दिया वह पुरानी चीजों पर नए नाम से दिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दिल्ली हादसे में हुई मौत पर घेरा
मनोज झा ने कहा कि देश में कहीं भी अगर हादसा होता है तो वहां बिहार के लोग मरते हैं. इसकी बड़ी वजह पलायन है. बिहार को विकास के मामले में गुजरात के साथ खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब बिहार की यात्रा कर रहे थे उस वक्त पता चला कि गरीबी पहले से बढ़ी है.
सरकार बनने पर क्या-क्या देंगे
RJD सांसद ने बताया कि तेजस्वी यादव की बिहार की यात्रा आखिरी चरण में है. उन्होंने इस दौरान माई-बहन मान योजना की घोषणा की. इसमें महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने मिलेंगे. हमारे नेता ने महिलाओं के सम्मान के लिए बड़ी योजना की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद बिजली की दरों में कटौती की जाएगी. बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली दिया जायेगा. इसके अलावा महागठबंधन सरकार बनने पर 1500 रुपये महीने विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: लालू यादव के ‘कुंभ फालतू है’ बयान पर जदयू का पलटवार, नेता बोले- मौत पर सियासत कर रहे राजद प्रमुख