RJD Poster: भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से जमकर बधाइयां भारतीय सेना को दी जा रही है. ऐसे में बात करें बिहार की तो, आरजेडी की ओर से जमकर तारीफ की जा रही है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसके जरिये भारतीय सेना को बधाई दी जा रही है.
9 आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है एक चुटकी सिंदूर…
आरजेडी के द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर नजर डालें तो, उस पर लिखा गया है कि, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… 9 आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है एक चुटकी सिंदूर… तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है एक चुटकी सिंदूर… POK छीन सकती है एक चुटकी सिंदूर…’ इसके साथ ही आगे तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘हिंद सेना जिंदाबाद…जिंदाबाद… जय हिन्द…जय सेना…’
भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां…
बता दें कि, इस पोस्टर के अलावा एक और पोस्टर शेयर किया गया. जिसमें लिखा गया कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां.’ आगे तेजस्वी यादव की फोटो के बगल में यह भी लिखा कि, ‘भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की रक्षा की है. हमें भारतीय सेना पर गर्व है.’ इस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से भारतीय सेना की जमकर तारीफ के साथ खूब बधाइयां दी.