27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD Poster: एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… तेजस्वी की पार्टी ने लगाया दमदार पोस्टर

RJD Poster: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के बाद भारतीय सेना की जमकर तारीफ हो रही है. पक्ष हो या विपक्ष तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से भारतीय सेना को सलाम किया जा रहा. ऐसे में आरजेडी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भारतीय सेना को बधाइयां दी गई.

RJD Poster: भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से जमकर बधाइयां भारतीय सेना को दी जा रही है. ऐसे में बात करें बिहार की तो, आरजेडी की ओर से जमकर तारीफ की जा रही है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसके जरिये भारतीय सेना को बधाई दी जा रही है. 

9 आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है एक चुटकी सिंदूर…

आरजेडी के द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर नजर डालें तो, उस पर लिखा गया है कि, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… 9 आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है एक चुटकी सिंदूर… तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है एक चुटकी सिंदूर… POK छीन सकती है एक चुटकी सिंदूर…’ इसके साथ ही आगे तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘हिंद सेना जिंदाबाद…जिंदाबाद… जय हिन्द…जय सेना…’

भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां…

बता दें कि, इस पोस्टर के अलावा एक और पोस्टर शेयर किया गया. जिसमें लिखा गया कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां.’ आगे तेजस्वी यादव की फोटो के बगल में यह भी लिखा कि, ‘भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की रक्षा की है. हमें भारतीय सेना पर गर्व है.’ इस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से भारतीय सेना की जमकर तारीफ के साथ खूब बधाइयां दी. 

Also Read: बिहार के इस जिले में 2.157 किलो कोबरा विष के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का भंडाफोड़

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel