22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav: ‘अदालत की तरह राजद भी लालू को अयोग्य घोषित करे’, JDU ने पूर्व सीएम पर उठाये सवाल

Lalu Yadav: जनता दल यूनाइटेड ने राजद प्रमुख लालू यादव के हेल्थ पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि खराब हेल्थ के कारण लालू यादव को नजरबंद कर दिया गया है.

Lalu Yadav: राजद अध्यक्ष लालू यादव के स्वास्थ्य पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अपने पिता के स्वास्थ्य के विषय में बताना चाहिए. जदयू नेता ने कहा, “अगर लालू यादव स्वस्थ हैं तो वे कार्यकर्ता दर्शन यात्रा में कहीं क्यों नहीं गए? अगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने का औचित्य क्या है? दरअसल, वे राजनीतिक रूप से नजरबंद हैं. अदालत ने जिस तरह उन्हें अयोग्य घोषित किया है, उसी तरह राजद भी उन्हें अयोग्य घोषित करे.”

तेजस्वी को लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में बताना चाहिए

नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के शुक्रवार को पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर दी गई जानकारी का उल्लेख करते हुए कहा कि कल तक जो तथाकथित 9वीं पास व्यक्ति बिहार सीएम के स्वास्थ्य पर अनर्गल राजनीतिक टिप्पणी कर रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार जो बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, उन्होंने करारा जवाब दे दिया. अब तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में बताना चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी एनडीए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी भाजपा ने राष्ट्र का चुनाव जीता, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली भी जीते हैं, अब बिहार की बारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग बिहार का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. नीतीश कुमार जैसा अनुभवी मुख्यमंत्री किसी के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है और अच्छा काम कर रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार पहुंचते ही Congress प्रभारी ने भरी हुंकार, बोले- लड़ाई छोटी हो या बड़ी, जीतने के लिए लड़नी चाहिए

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel