बिहार प्रदेश राजद की नवगठित राज्य परिषद की बैठक गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में हुई. इस बैठक में डॉक्यूमेंट्री वीडियो के जरिए तेजस्वी यादव को शेर और स्पाइडरमैन के रूप में दिखाया गया. राज्य परिषद की बैठक में जो डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी उसमें तेजप्रताप यादव भी दिखे.
राज्य परिषद की बैठक
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन की अध्यक्षता में राज्य परिषद की नयी टीम बनी है. जिसकी बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत राज्य परिषद के सदस्य और तमाम कद्दावर नेता शामिल हुए. राजद सुप्रीमो लालू यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक में राजद सुप्रीमो @laluprasadrjd लालू यादव पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. pic.twitter.com/qjfXFYSEqu
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 19, 2025
ALSO READ: बिहार चुनाव: कांग्रेस टिकट दावेदारों की खोज में जुटी, इन दो शर्तों को पूरा करना होगा जरूरी…
डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तेजस्वी का गुनगान
राज्य परिषद की बैठक में जो डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी उसमें तेजस्वी यादव को शेर के रूप में दिखाया गया. जातिगत जनगणना का क्रेडिट राजद ने तेजस्वी को दिया और लिखा- ‘ शेर जो कहता है वो वचन होता है…’
बिहार प्रदेश राजद की नवगठित राज्य परिषद की बैठक में डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तेजस्वी को शेर बताया गया.
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 19, 2025
#Bihar pic.twitter.com/fXVBfsoxi2
डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तेजप्रताप भी दिखे
राजद ने बैठक में जो डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई, उसमें तेजप्रताप यादव को भी दिखाया गया. दरअसल, तेजप्रताप यादव पार्टी से बाहर किए गए हैं. उनके ऊपर लिए गए एक्शन पर हाल में सियासी तापमान भी चढ़ा रहा. अब राजद की बैठक में तेजस्वी के साथ-साथ तेजप्रताप को भी वीडियो में जब शामिल किया गया तो इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

