24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत

Road Accident ऑटो चालक 11 स्कूली बच्चों को लेकर बिहटा-खगौल के रास्ते विष्णुपुरा गांव जा रहा था.सामने से आ रहे एक बालू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई

Road Accident बिहटा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बच्चों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे ऑटो से घर जा रहे थे. इसी दौरान बिहटा-खगौल के रास्ते स्थित विष्णुपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चों से भरा ऑटो पांच फुट ऊपर उछल गया.

कुछ बच्चे ऑटो में ही दब गये, जबकि कुछ सड़क पर जा गिरे. हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां हादसे का नजारा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. आनन-फानन में बच्चों को लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिहटा थाना, मनेर थाना, नौबतपुर थाना, नेऊरा ओपी पहुंच गयी. बाद में सिटी एसपी वेस्ट और दानापुर डीएसपी भी पहुंच गये. जानकारी के अनुसार इस घटना में चार बच्चे की मौत हो गयी. वहीं ऑटो चालक समेत सात बच्चे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चे विशंभरपुर गांव स्थित निजी स्कूल के हैं. ऑटो चालक 11 स्कूली बच्चों को लेकर बिहटा-खगौल के रास्ते विष्णुपुरा गांव जा रहा था

कई वाहनों में तोड़फोड़

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिहटा-खगौल सड़क को जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं पटना से आ रहे तीन अन्य ट्रक में भी आग लगा दी. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि जाम को नजरंदाज कर गुजरने वाले कई चार पहिये वाहन व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर डीएम और एसएसपी को घटनास्थल पर आने की मांग करने लगे. लोग इतने आक्रोशित थे कि मौके पर वीडियो व तस्वीर लेने वाले कई लोगों का मोबाइल आग के हवाले कर दिया.

खगौल-बिहटा मार्ग के मुख्य मार्ग को काटा, रूट में बदलाव

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खगौल-बिहटा मार्ग के मुख्य मार्ग को काट दिया. ग्रामीणों के बवाल के बाद आरा-पटना मार्ग में भीषण जाम लग गया. स्थानीय पुलिस आक्रोशितों को हटाने का प्रयास कर ही रही थी कि लोगों ने बिहटा-खगौल मार्ग के मुख्य सड़क को काट दिया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कोईलवर से आने वाले वाहनों को मनेर से डायवर्ट किया गया है. वहीं पटना से जाने वाले वाहनों को दानापुर कैंट के रास्ते मनेर होते हुए बिहटा चौरस्था भेजा जा रहा है. वहीं पटना से दूसरा डायवर्ट सिवाला से नौबतपुर होते हुए आरा की ओर भेजा जा रहा है.

पुलिस पर बालू लदे वाहनों से पैसा लेकर नो-इंट्री में इंट्री कराने का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने बालू लदे वाहनों के परिचालन को लेकर कई नियम कानून बनाये हैं. कब से कबतक बालू लदे वाहन और कौन से रूट पर चलेगा, लेकिन इसके बावजूद नौबतपुर और बिहटा की पुलिस पैसा वसूली को लेकर बालू लदे वाहनों को नो इंट्री में भी इंट्री करवाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से स्कूली बच्चों की जान गयी है. जबतक बालू लदे वाहनों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जायेगा, तबतक ग्रामीणों का आक्रोश खत्म नहीं होगा.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है और वे इससे मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनकेे शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel