23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Accident : बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा, चार की मौके पर मौत

Accident: फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

Accident : पटना. बिहार के बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसा रविवार की सुबह लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास नेशनल हाइवे पर बेगूसराय-खगड़िया के बीच हुआ. घटना इतनी तेज आवाज के साथ हुई कि 500 मीटर दूर से लोग कुछ ही पल में दौड़ते-भागते पहुंचे और लोगों को निकालने में लग गए.

टायर फटने के बाद हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि सभी 9 लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात से अपने घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी, जहां से आज सुबह लौट रही थी. लौटने के दौरान सुबह का 4 बजे सुबह खतोपुर के पास स्कॉर्पियो वाहन का टायर पंचर हो गया, जिस वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराते हुए एन एच 31 पर पलट गई. स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एन एच 31 पर पलटी तो वाहन आगे पीछे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

बारात से लौट रहे लोग हुए हादसे का शिकार

मृतक व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव के रहने वाले सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के साथ सहोदर भाइयों अंकित कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार और सत्यम कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पहाड़चक गांव के रहने वाले चंदन के पुत्र अभिषेक की शादी से लौट रहे थे. साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा स्थित न्यू जफर नगर गांव में शादी समारोह थी. इतनी कम दूरी में सबकुछ हो रहा था और इसी में इतना बड़ा हादसा हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात से पहाड़ चक गांव लौट रहे थे, तभी खातोपुर चौक के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel