23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार Scorpio ने बाइक को घसीटा, दो युवकों की मौत, तीसरा पटना AIIMS में भर्ती

Road Accident In Danapur: दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.

Road Accident in Danapur: दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. यह हादसा कोथवां मोड़ के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है.

300 मीटर तक घसीटा बाइक

घटना के प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद गफ्फार ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और खगौल की दिशा में जा रहे थे. नहर के पास स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक करीब 300 मीटर तक घसीटती चली गई. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. मृतकों की पहचान शशि निखिल उर्फ निशु (18) और राजीव रंजन (20) के रूप में हुई है.

परिजनों का दुख, इलाज के दौरान हुई मौत

शशि के परिजनों ने बताया कि दोपहर को उसका दोस्त अभिमन्यु उसे घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन शाम को हादसे की खबर मिली. शशि को स्थानीय अस्पताल लेकर जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. राजीव रंजन की मौत इलाज के दौरान एम्स में हुई.

ये भी पढ़े: रजिस्ट्री ऑफिस की कार्यक्षमता पर विभाग ने जारी की रैंकिंग, जानें किस जिला की क्या है स्थिति

फरार चालक की तलाश जारी

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel