Road Accident: पटना. बिहार की राजधानी पटना में स्कूटी सवार युवक अशोक कुमार को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी फिर उसे 50 मीटर तक घसीटते ले गया. इस दौरान चांदमारी रोड कबाड़ी गली के रहनेवाले अशोक के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई. घटना गांधी मैदान थानांतर्गत एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर पर देर रात हुई.
50 मीटर तक घसीटते ले गया वाहन
अशोक के साथ उनके परिवार के एक और सदस्य स्कूटी पर सवार थे. इस बाबत पीड़ित ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. अशोक ने पुलिस को बताया कि वे गांधी मैदान एग्जीबिशन रोड के सामने से फ्लाईओवर होते हुए चांदमारी रोड की ओर जा रहे थे. अज्ञात चार पहिया वाहन ने सामने से उन्हें टक्कर मारी. वे गाड़ी में ही फंस गये. फिर वाहन चालक उन्हें 50 मीटर तक घसीटते ले गया.
जांच में जुटी पटना पुलिस
इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है कि ताकि आरोपित की गाड़ी का नंबर मिल सके. अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पीड़ित का इलाज किया जा रहा है.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर