24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: पटना में जिंदा जल गया ट्रक चालक, घटना के बाद राख में तब्दील हो चुका था शव

Road Accident: पटना में एक ट्रक चालक जिंदा जल गया, घटना के बाद राख में तब्दील हो चुका था शव

Road Accident: बिहार की राजधानी पटना स्थित गौरीचक थाना क्षेत्र में बिहटा-सरमेरा हाइवे पर मसाढ़ी पुल के पास शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक भयावह सड़क हादसा हो गया. मसाढ़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी हादसे के बाद दोनों ट्रक में भीषण आग लग गयी. हादसे में एक चालक की ट्रक में जलकर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक का चालक कूदकर भाग निकला. पुलिस के मुताबिक एक ट्रक मध्य प्रदेश से संतरा लेकर मुंगेर जा रहा था, जिसके चालक मध्य प्रदेश निवासी मोहम्मद अकरम की जलकर मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक पर सीमेट लोड था उसका डराइवर कूद कर भाग निकला.

राख में तब्दील हो चुका था शव

घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में मौके पर गौरीचक, पचुखिया और आसपास के कई थानों के पुलिस पहुंच गयी. वहीं पटना सिटी, फतुहा, मसौढ़ी गौरीचक, सम्पतचक से अग्नशमन दमकल की गाड़ियां पहुंची. दमकलकर्मियो को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़. जब आग बुझी, तो ट्रक में फंसे चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ, जो पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका था. घटना स्थल पर अंधेरा होने के चलते काफी मुश्किलो का सामना अग्नशमन व पुलिस दल को करना पड़ा. इस घटना को लेकर आसपास के इलाके मे काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने बाद में जले हुए चालक के शव को पोस्टमार्म के लिए भेज दिया. हालांकि उसमें कुछ भी नहीं
बचा था केवल राख और हड्डयो का लोथड़ा था.

गौरीचक के पास बिहटा-सरमेरा हाइवे पर हुई घटना

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बतायां कि सुबह-सुबह हाइवे पर ट्रकों की लंबी कतार थी. इस बीच में मसाढ़ी पुल से पूरब अचानक दो ट्रको में जोरदार टक्कर हो गयी और उसमे देखते-देखते भीषण आग लग गयी. अचानक लगी आग मे एक ट्रक का चालक केबबिन में ही फंसा रह गया. वहीं, दूसरे ट्रक के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली. दूसरे ट्रक चालक के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया.

Also Read:Bihar News: नवादा में पहली बार होगा ककोलत महोत्सव, व्यवसायियों को स्टॉल लगाने का मिलेगा अवसर

हादसे के कारण घंटों लगा रहा जाम

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि संतरा वाले ट्रक में दो चालक थे, अकरम ट्रक चला रहा था जबकि सलमान शाह केबिन मे सो रहा था, जिसने आग लगते ही कूद कर जान बचा ली. सलमान शाह ने ही जलकर मरे चालक की पहचान मोहम्मद अकरम के रप मे की. हादसे के कारण पांच घंटे तक आवागमन को सामान्य करने मे पुलिस पशासन के पसीने छूट गये. दनियावां बिहटा-सरमेरा मार्ग फतुहा से लिंक रोड और गौरीचक, बेलदारी चौक, मसौढ़ी, पटना, जीरो माइल, संपतचक मार्ग पर भीषण जाम लग रहा.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel