मनेर. पांच दिनों पूर्व व्यापुर गांव स्थित ईंट भठ्ठा के पास गंगा नदी के घाट के पास हत्या कर बोरी में ईंट-पत्थर से भरकर फेंके गये शव को पुलिस ने बरामद किया था. जिसकी पहचान परिवार वालों ने कर ली है. युवक की हत्या के विरोध में परिवार वालों ने कार्रवाई व मुआवजा की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को ब्यापुर गांव के पास जामकर विरोध जताया. सड़क जाम के कारण गाड़ियों की कतार सड़क पर लगी रही. जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने के लिए जुटी रही. हालांकि परिवार वाले ने अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे. बताया जाता है कि व्यापुर गांव के रहने वाले रुदल राय का पुत्र टुन्नू कुमार पिछले 8 दिनों से लापता था. इस बीच व्यापुर गांव के एक ईंट भट्ठा स्थित गंगा नदी घाट के पास हत्या करने के बाद एक अज्ञात युवक के बॉडी को अपराधियों ने बोरी में ईंट पत्थर भरकर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से 5 दिन पूर्व फेंक कर फरार हो गये थे. शव से आ रही दुर्गंध के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. 72 घंटे बाद पुलिस ने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. सोमवार रात मृतक की बॉडी की फोटो से परिवार वालों ने पहचान की. मृतक की डेथ बॉडी की पहचान टुन्नू कुमार के रूप में की गयी. युवक की हत्या के विरोध में परिवार वालों ने मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम करते हुए विरोध जताया. करीब तीन घंटे बाद परिजन सड़क से हटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है