22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 करोड़ से खरीदे जायेंगे सड़क सुरक्षा के उपकरण

14 करोड़ से खरीदे जायेंगे सड़क सुरक्षा के उपकरण

संवाददाता, पटना

सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौदह करोड़ अंठावन लाख नवासी हजार चार सौ सत्तर रुपये से 12 तरह के बचाव के लिए उपकरण खरीदे जायेंगे. इसमें रेन कोर्ट 7749, जैकेट 7749, ट्रैफिक हैलमेट 7392, एलइडी बटन 5954, पब्लिक एड्रेस सिस्टम 130, रोड बेरिकेटिंग 5200 सहित अन्य उपकरण है,ताकि गर्मी, बरसात में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी सड़क सुरक्षा में बेहतर ढंग से काम कर सकें.

सड़कों पर बढ़ेगी सुरक्षा, ओवरटेकिंग और ओवर स्पीड पर लगेगी रोक

सड़क सुरक्षा के तहत खरीदी गये उपकरण से ओवरटेकिंग और ओवरस्पीड पर रोक लगाने में कार्रवाई की जायेगी. नये उपकरण में स्पीडगन और रडारगन लगाया जायेगा. राज्य के सभी एनएच और एसएच पर लगाया जायेगा. इसमें लगे अधिकारियों को गाड़ियों की स्पीड का दूर से पता लगाने और जुर्माना लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. राज्य भर में सड़कों की लंबाई बढ़ने और सड़के अच्छी होने के बाद सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ी है.

चेक पोस्ट पर बढ़ेगा जांच का दायरा

बिहार के सभी नये उपकरण खरीद में चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें चेकपोस्ट पर गाड़ियों की जांच के लिए नये-नये उपकरण लगाये जायेंगे. चेकपोस्ट के आस-पास की सड़कों पर सिसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. जिससे यह पता चल पायेगा कि चेकपोस्ट को पार करने के लिए गाड़ियों का आवागमन पास में बनी सड़कों से तो नहीं किया जा रहा है. अगर ऐसा होगा, तो उन सड़कों पर निगरानी बढ़ायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel