– नोट बदलने लगे तो मैनेजर को हुआ शक, गार्ड को बुला गेट बंद करवाया – पुलिस को फोन कर दी सूचना, तीनों रेकी कर पहुंचते थे बैंक संवाददाता, पटना ब्रांच मैनेजर की सूझबूझ ने एसबीआइ में लूट की बड़ी घटना होने से बचा लिया. शुक्रवार को तीन लुटेरे पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित एसबीआइ बैंक में घुसे. रेकी कर कस्टमर से लूटपाट करने वाले थे. तीनों युवकों की गतिविधि को ब्रांच मैनेजर भांप गये और पहले गार्ड को चुपचाप गेट बंद करने को कहा. बाद में पीरबहोर थाने की पुलिस को फोन कर बैंक में बुला लिया. पुलिस पहुंची और तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. इनमें हरेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार और रंजन मिश्रा शामिल हैं. तीनों बिहटा के रहने वाले हैं. पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि तीनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और तीनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपितों के पास से 71,500 रुपये और एक बाइक बरामद की गयी है. कस्टमर को खुदरा कराने के नाम पर लुटेरों ने उलझाया मिली जानकारी के अनुसार रवींद्र कुमार नाम के कस्टमर 10 हजार रुपये की निकासी करके बैंक से निकलने वाले थे. इसी बीच अपराधियों ने बैंक के अंदर ही खुदरा कराने के नाम पर उन्हें उलझा लिया. 500 के चार नोट अपराधियों ने कस्टमर को दिये और इसके बदले 100 के नोट लेने लगे. अपराधियों की गतिविधि देख कर एसबीआइ के मैनेजर भांप गये, क्योंकि पूर्व में इसी तरह की घटना उन्होंने की थी. मैनेजर ने गार्ड से गेट बंद करा दिया और इसकी सूचना पीरबहोर थाने को दी. बैंक के अंदर और आस-पास ये तीनों अपराधी घूम कर रेकी करते रहते थे. जैसे कोई व्यक्ति बैंक से निकासी करके निकलता था, उसे टारगेट करना शुरू कर देते थे और लूटपाट कर फरार हो जाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है