24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव की गाड़ी के करीब कैसे पहुंचा ट्रक? रोहिणी ने साजिश की आशंका जताकर उठाए ये सवाल…

Bihar News: तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी में एक बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी. तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस हादसे के पीछे साजिश होने की आशंका जतायी है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़क हादसे का शिकार बनने से बाल-बाल बच गए. एक बेलगाम ट्रक ने तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में कई सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. तेजस्वी यादव ने बताया कि हादसा उनसे महज पांच फीट की दूरी पर हुआ. अगर बैलेंस बिगड़ता तो वो भी इस हादसे का शिकार बन सकते थे. इस सड़क हादसे का जिक्र करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

रोहिणी ने उठाए सवाल

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने इस हादसे को तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही बताते हुए उनके प्रति चिंता जाहिर की. रोहिणी ने घटना की जांच की मांग करते हुए पूछा कि काफिले के बीच तेजस्वी की गाड़ी से महज पांच फिट की दूरी पर ट्रक कैसे पहुंचा?

ALSO READ: Video: सड़क किनारे चाय पी रहे तेजस्वी यादव बस 5 फीट दूर थे, रात 2 बजे बेलगाम ट्रक से बाल-बाल बचे

रोहिणी ने आशंका जतायी…

रोहिणी ने आशंका जताते हुए पूछा ‘कहीं ऐसा तो नहीं कि सुरक्षा में कोताही-लापरवाही जानबूझ कर बरती गयी और मंशा तेजस्वी को नुकसान पहुंचाने की थी.?’ रोहिणी ने लिखा कि- ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है , पूर्व में भी ऐसी घटना तेजस्वी के काफिले के साथ हो चुकी है .

Screenshot 2025 06 07 101719
तेजस्वी यादव की गाड़ी के करीब कैसे पहुंचा ट्रक? रोहिणी ने साजिश की आशंका जताकर उठाए ये सवाल... 3

तेजस्वी इस सड़क हादसे पर क्या बोले?

वहीं इस घटना के बाद जख्मी जवानों से मिलने रात में ही हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव ने बताया कि वो मधेपुरा से वापस लौट रहे थे. अन्य लोगों के साथ सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहे थे. इस दौरान एक बेलगाम ट्रक ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो महज पांच फीट की दूरी पर थे. अगर नियंत्रण बिगड़ता तो वो भी शिकार हो सकते थे. उन्होंने बताया कि चालक ट्रक लेकर भाग रहा था लेकिन सूचना मिलने पर प्रशासन ने उस ट्रक को पकड़ लिया. तेजस्वी ने अपनी सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर उ कि दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कोई बड़ी बात नहीं है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel