23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Project: साहेबगंज-बेतिया नेशनल हाइवे कबतक बनकर होगा तैयार? टेंडर की जानकारी आयी

Bihar Road Project: साहेबगंज-बेतिया नेशनल हाइवे को लेकर पथ निर्माण मंत्री ने बड़ी जानकारी दी है. सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. यह सड़क कबतक बनकर तैयार हो जाएगा, इसके बारे में भी बताया गया है.

Bihar Road Project: साहेबगंज-अररेराज-बेतिया नेशनल हाइवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस नेशनल हाइवे के निर्माण में लगभग 4 हजार करोड़ रुपए की राशि सरकार खर्च करेगी. पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप अप्रैजल कमेटी ने इसकी मंजूरी दे दी है. अब टेंडर के जरिए सड़क निर्माण करने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने यह जानकारी दी है.

टेंडर को लेकर बोले मंत्री…

बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि साहेबगंज-अरेराज-बेतिया- एनएच 139 डब्ल्यू का निर्माण लगभग चार हजार करोड़ रुपए की लागत से होगा. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि अब टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन होगा. इसका मार्ग अब खुल चुका है. बहुत जल्द इस सड़क के निर्माण कार्य का टेंडर जारी हो जाएगा.

ALSO READ: E-Voting: मोबाइल के जरिए वोटिंग का प्रयोग बिहार में कितना सफल रहा? मतदान प्रतिशत दे रहा बड़ा संकेत

जमीन अधिग्रहण के बारे में बोले मंत्री

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि साहेबगंज-अररेराज-बेतिया एनएच प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम काफी हद तक पूरा किया जा चुका है. रैयतों को मुआवजे का भुगतान किया जा रहा है. योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि करीब 89 किलोमीटर हाईस्पीड कॉरिडोर का निर्माण हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर एनएचएआइ के द्वारा कराया जाएगा.

कबतक बनकर तैयार होगी सड़क

यह सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद दो साल के अंदर बनकर तैयार होगी. इस सड़क के बनने से पटना से बेतिया का सफर भी आसान होगा. कई जिलों के लोगों को इस सड़क के बनने से सहूलियत होगी. बेतिया में बाइपास का भी निर्माण होना है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel