संवाददाता, पटना : गश्ती में ड्यूटी के दाैरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई हुई है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पांच एसआइ, आठ एएसआइ और तीन सिपाहियों का एक-एक दिन का वेतन काट दिया गया है. टाउन एएसपी माेहिबुल्लाह अंसारी देर रात गश्ती की जांच करने के लिए सादी वर्दी में निकले थे. करीब तीन घंटे में एएसपी फुलवारीशरीफ के खुजाई इमली, गर्दनीबाग के अनीसाबाद व चितकाेहरा, एयरपोर्ट, गांधी मैदान के जेपी गाेलंबर, काेतवाली थाने के आयकर गाेलंबर और एसकेपुरी थाना के माेहिनी माेड़ पर पहुंचे. उन्हें किसी पुलिसकर्मी ने नहीं राेका और न टाेका. एएसपी ने इसकी रिपाेर्ट एसएसपी कार्तिकेय शर्मा काे दे दी. उसके बाद एसएसपी ने खुजाई इमली पर तैनात एसआइ मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, सरस्वती के अलावा एएसआइ सावन कुमार, अमरदीप कुमार और सिपाही शिव बच्चन कुमार, गर्दनीबाग के अनीसाबाद माेड़ पर एसआइ हैदर अली और चितकाेहरा पर तैनात एएसआइ दयाशंकर पाठक, हवाई अड्डा के पास डायल 112 में तैनात एएसआइ रंधीर कुमार, काेतवाली के आयकर गाेलंबर पर तैनात सिपाही राधेश्याम और रामू कुमार राम, एसकेपुरी के माेहिनी माेड़ पर तैनात एएसआइ श्रीकांत मिश्र व याेगेंद्र कुमार और गांधी मैदान के जेपी गाेलंबर पर तैनात एसआइ संजय कुमार और एएसआइ भूपेंद्र कुमार का एक-एक दिन का वेतन काट दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है