27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से राजगीर की दूरी घटाएगी यह फोरलेन सड़क, सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजगीर में एक रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया और सालेपुर-राजगीर फोरलेन का शिलान्यास भी किया है. पटना से राजगीर की दूरी इस फोरलेन के जरिए कम होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजगीर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. इसके साथ ही एक फोरलेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी सीएम ने किया. यह फोरलेन सड़क नालंदा जिला के सालेपुर से नूरसराय-अहियारपुर-सिलाव होते हुए राजगीर तक बनेगी. 862 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले इस फोरलेन रोड से पटना और राजगीर के बीच की दूरी घटेगी.

सालेपुर-राजगीर फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ

नेशनल हाइवे 120 (पुरानी एन एच -82) पर बने नये रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री ने किया है. राजगीर के बेलौआ डाक बाबा के पास सीएम ने सालेपुर-राजगीर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. इस फोरलेन सड़क के निर्माण पर 862.63 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह सड़क नालंदा जिले के सालेपुर (एस०एच०-78) से नूरसराय-अहियापुर-सिलाव होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ 82 राजगीर- बिहारशरीफ मुख्य पथ में बेलौआ (राजगीर) तक फोरलेन हाई-वे (बौद्ध सर्किट को जोड़नेवाला राजगीर का पर्यटन मार्ग) तक बनेगी.

ALSO READ: बिहार में अब बचे हैं केवल तीन हथियारबंद नक्सली! तीनों को मिटाने की तारीख भी हो गयी तय

पटना से राजगीर की दूरी घटेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से पटना से राजगीर की दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम हो जाएगी. इसके बन जाने से राजगीर में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नालंदा विश्वविद्यालय, आयुध निर्माणी नालंदा एवं राजगीर पर्यटन क्षेत्र पहुंचने में लोगों को सहूलियत होगी.इस क्षेत्र में औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

आपस में जुड़ जाएंगे ये रोड

इस प्रोजेक्ट से बिहटा – सरमेरा राजकीय उच्च पथ (एसएच-78), सालेपुर-करौटा पथ, बिहारशरीफ-जहानाबाद राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-33) तथा बिहारशरीफ-राजगीर-गया डुमरांव राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-120) आपस में जुड़ जाएंगे.

रेलवे ओवरब्रिज बनने का क्या होगा लाभ

रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने कहा कि यह राजगीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इससे लोगों का आवागमन और सुगम हो जाएगा तथा जाम से मुक्ति मिलेगी. यह रेलवे ओवरब्रिज राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-120 (पुराना एनएच-82) रेलवे क्रासिंग पर बना है. पहले यहां रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति बराबर बनी रहती थी. इस आरओबी के बगल से राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तरफ राजगीर, नवादा एवं गयाजी से जाने के लिए पथ निकलती है. राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, बिहार खेल विश्वविद्यालय, राज्य खेल अकादमी है. इसमें कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्द्धाएं होती रहती हैं. आरओबी से राजगीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दूरी मात्र आठ किलोमीटर है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel