24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सम्राट चौधरी की केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मुलाकात, बाढ़ से राहत के लिए उठाई ये मांग

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की, जहां उन्होंने बिहार की नदियों खासकर कोसी, बागमती और गंडक से उत्पन्न बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चर्चा की.

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की, जहां उन्होंने बिहार की नदियों खासकर कोसी, बागमती और गंडक से उत्पन्न बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चर्चा की. सम्राट चौधरी ने जोर देकर कहा कि कोसी नदी पर एक नए और आधुनिक बैराज का निर्माण आवश्यक है. जो बिहार को बाढ़ के संकट से स्थायी रूप से सुरक्षित कर सके.

डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री को क्या बताया

डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि नेपाल में 1962 में निर्मित मौजूदा कोसी बैराज अब 62 वर्ष पुराना हो चुका है. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि बैराज की स्थिति अब बेहद जर्जर है. जो बिहार के लिए गंभीर बाढ़ का खतरा उत्पन्न कर रही है. सम्राट चौधरी ने सरकार से आग्रह किया कि नए बैराज का निर्माण भारतीय क्षेत्र में होना चाहिए, ताकि कोसी नदी के जल प्रबंधन में प्रभावी सुधार किया जा सके.

Also Read: दुर्गा पूजा अवकाश में कटौती से शिक्षकों में रोष, छुट्टी बहाल करने की मांग पर अड़े

बिहार में जल स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ गया

सम्राट चौधरी ने बताया कि हाल के दिनों में नेपाल के कोसी बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से बिहार में जल स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ गया है. इससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिहार के 20 जिलों में जान-माल की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों का उपयोग कर बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है, लेकिन स्थायी समाधान की आवश्यकता है.

कोसी पर नए बैराज के निर्माण की मांग

इस बैठक में सम्राट चौधरी ने बताया कि कोसी पर नए बैराज के निर्माण से न केवल बाढ़ की समस्या का समाधान होगा. इससे विद्युत उत्पादन, सिंचाई, मत्स्य पालन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में भी विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों की जीवन शैली में भी बदलाव आएगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel