Bihar News: बिहार के तीन जिलों की करीब आधा दर्जन नदियों के बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है. यह इसी महीने पूरी हो जायेगी. इनमें पटना, मधुबनी और रोहतास जिलाें में गंगा, सोन, पुनपुन, दर्धा, कमला, भूतही बलान और मुनहारा नदियां शामिल हैं. इसके साथ ही करीब 10 जिलों में नीलामी लेने के बाद 44 घाटों का प्रत्यर्पण सेटलमेंट होल्डर ने कर दिया था.
इनमें से चार घाटों की सफल नीलामी फिर से कर दी गयी है. अन्य 40 घाटों की भी नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. बचे हुए सभी घाटों की नीलामी हर हाल में सितंबर तक करने का निर्देश खान एवं भूतत्व विभाग से सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को दिया गया है.
दो अगस्त को पूरी हो जायेगी टेंडर प्रक्रिया
सूत्रों के अनुसार रोहतास जिले में सोन नदी के ब्लॉक के इ-नीलामी की तकनीकी टेंडर दो अगस्त को पूरी हो जायेगी. साथ ही चार अगस्त को इसकी अंतिम रूप से इ-नीलामी करने की समय-सीमा तय की गयी है.
मधुबनी जिले में 13 अगस्त को तकनीकी टेंडर कर 14 अगस्त को अंतिम रूप से सेटलमेंट होल्डर का चयन कर लिया जायेगा. पटना जिले में भी 12 अगस्त को तकनीकी टेंडर करने और इसमें सफल होने वालों के माध्यम से पूरी नीलामी प्रक्रिया 14 अगस्त तक पूरा करने की समय-सीमा तय की गयी है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
15 अक्तूबर तक नदियों में बंद है बालू खनन
बिहार की नदियों में फिलहाल 15 अक्तूबर तक बालू का खनन बंद है. ऐसे में खान एवं भूतत्व विभाग की कोशिश यह है कि जिन बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है, उनकी नीलामी हर हाल में सितंबर तक कर ली जाये. इसमें पीला और सफेद दोनों बालू के घाट शामिल हैं.
16 अक्तूबर से खनन शुरू होगा तो राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी. साथ ही आम लोगों को निर्माण कार्यों के लिए पहले से अधिक आसानी से उचित कीमत पर बालू उपलब्ध हो सकेगा. फिलहाल राज्य में कुल 463 घाटों को नीलामी के लिए अधिसूचित किया गया, जिनमें से 316 घाटों की सफल नीलामी हो चुकी है. बाकी 147 घाटों की नीलामी प्रक्रिया विभिन्न कारणों से लंबित है. विभाग द्वारा फिर से नीलामी की कार्रवाई शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पीके की पार्टी में शामिल हुए सुधीर शर्मा