24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारियों को अरविंद केजरीवाल ने बोला फर्जी वोटर , भड़के संजय झा बोले- चुनाव में मिलेगा जवाब

Sanjay Jha On Arvind Kejriwal: JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.

Sanjay Jha On Arvind Kejriwal: JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली में बिहार और उत्तर प्रदेश से आने वाले मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं.

इस पर संजय झा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जैसे नेता को यह समझना चाहिए कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों के सहयोग से बना एक महानगर है. बिहार और यूपी के लोगों की मेहनत और योगदान के बिना दिल्ली की प्रगति संभव नहीं थी. उनके खिलाफ इस तरह का बयान न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह उनके योगदान का भी अपमान है.”

बिहारियों का अपमान बर्दाश्त नहीं, NDA की प्रतिक्रिया

संजय झा ने आगे कहा कि इस बयान से केजरीवाल की मानसिकता का पता चलता है. “जो नेता खुद को आम आदमी का प्रतिनिधि कहता है, वह किस तरह से मेहनतकश लोगों को निशाना बना सकता है? यह न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लोगों का अपमान है.”

NDA के अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है. LJPR के नेता चिराग पासवान ने कहा, “अरविंद केजरीवाल का बयान एक असंवेदनशील राजनेता की सोच को दर्शाता है. बिहार और यूपी के लोग दिल्ली को अपनी मेहनत से संवारते हैं, और उनका अपमान करना जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.”

2025 का चुनाव, NDA की रणनीति

संजय झा ने यह भी स्पष्ट किया कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव जदयू पूरी तरह से NDA के साथ मिलकर लड़ेगी. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी का निर्णय अडिग है. NDA के साथ मिलकर हम बिहार की जनता के हितों के लिए काम कर रहे हैं और चुनाव भी साथ मिलकर लड़ेंगे.” महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “यह सवाल ही बेकार है. हमारा रुख स्पष्ट है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं.”

केजरीवाल के बयान से सियासी गलियारों में गर्मी

अरविंद केजरीवाल के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. जहां एक ओर एनडीए ने इसे बिहारियों और पूर्वांचल के लोगों का अपमान बताया है, वहीं दूसरी ओर केजरीवाल की पार्टी अभी तक इस पर सफाई देने में असमर्थ नजर आ रही है.
बिहार और यूपी के लोगों को निशाना बनाते हुए दिए गए अरविंद केजरीवाल के बयान ने उन्हें सियासी विवादों के केंद्र में ला दिया है. एनडीए इसे आने वाले चुनावों में बड़ा मुद्दा बना सकता है। वहीं, दिल्ली की जनता पर भी इस बयान का गहरा असर पड़ने की संभावना है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel