24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के भू-राजस्व मंत्री को केके पाठक पर पूरा भरोसा, बेतिया राज की जमीन मामले में क्या होने वाला है?

Bettiah Raj Jamin: बेतिया राज की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी है. बिहार सरकार के मंत्री ने केके पाठक की तारीफ की है. आगे क्या होने वाला है इसकी जानकारी दी है.

Bettiah Raj Jamin: बेतिया राज की संपत्ति बिहार सरकार में मर्ज होने के बाद अब सरकारी स्तर पर बेतिया राज की जमीन की खोज हो रही है. बेतिया राज की जमीन बिहार और यूपी के दर्जन भर से अधिक जिलों में फैला है. जिसमें कई जगहों पर जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. बिहार के तेज तर्रार आइएएस अधिकारी केके पाठक के नेतृत्व में इन मामलों को देखा जा रहा है. बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी को अपने इस अधिकारी के काम पर पूरा भरोसा है. उन्होंने बताया है कि बेतिया राज की जमीन मामले में अब आगे क्या एक्शन होने वाला है.

किन लोगों को नहीं किया जाएगा बेघर?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने बेतिया राज की जमीन के बारे में कहा है कि जमीन के सही कागजात जिन लोगों के पास है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. मंत्री ने कहा कि नियमानुसार या वैद्य कागजात जिनके भी पास होंगे, वो बेघर नहीं होंगे.

ALSO READ: Viral Video: बिहार में भागते दारोगा को जब भीड़ ने घेरा, गोली चला दी तो बची जान

केके पाठक के लिए क्या बोले मंत्री संजय सरावगी

भू-राजस्व मंत्री को अपने तेज तर्रार आइएएस अधिकारी पर पूरा भरोसा दिखा. उन्होंने कहा कि केके पाठक के नेतृत्व में राजस्व पर्षद बेतिया राज की जमीन का मामला देख रहा है. बहुत जल्द ही एक कमेटी गठित होने वाली है.

बिहार और यूपी के 14 जिलों में बेतिया राज की जमीन

दरअसल, बेतिया राज की कुल सर्वेक्षित भूमि 24477 एकड़ 14 डिसमिल है. यह आंकड़ा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने विधानमंडल में बताया था. बिहार और यूपी में बेतिया राज की दबी हुई जमीन को अब सरकार बाहर निकाल रही है.

Image 21
बेतिया राज की जमीन देखने पहुंचे केके पाठक

बेतिया राज की जमीन मामले में बेहद सख्त केके पाठक

राजस्व पर्षद में जब से केके पाठक की एंट्री हुई है तब से ही वो ऐसे मामलों में बेहद सक्रिय हो गए हैं. बेतिया राज की जमीन का निरीक्षण करने वो खुद पहुंच चुके हैं. उन्होंने बेहद सख्त लहजे में यह कहा है कि बेतिया राज की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण वाली जमीन को जल्द मुक्त कराया जाएगा और इसे सरकारी योजनाओं के तहत काम में लाया जाएगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel