24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanjeev Mukhiya: EOU के बाद अब CBI ने संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने की लगाई अर्जी, सख्ती से करेगी पूछताछ

Sanjeev Mukhiya: नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. सीबीआई ने 7 दिनों की रिमांड मांगी है. इससे पहले EOU ने संजीव मुखिया से करीब 36 घंटे की पूछताछ की थी. पढे़ं पूरी खबर..

Sanjeev Mukhiya: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से अब जांच एजेंसी CBI पूछताछ करेगी. संजीव मुखिया को 7 दिनों के रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इससे पहले चार दिनों तक EOU ने संजीव मुखिया से पूछताछ की थी. EOU ने पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. इसके बाद उसे बेउर जेल भेज दिया गया. आज यानी गुरुवार को जेल से ही संजीव मुखिया की कोर्ट में पेशी हुई. सीबीआई के विशेष न्यायधीश सुनील कुमार-2 की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. बता दें, नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है.

ईओयू ने 36 घंटे की पूछताछ की

नीट पेपर लीक कराने का आरोपित मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी. इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) जल्द ही इससे संबंधित प्रस्ताव ED को भेजेगा. वहीं, पेपर लीक कराने में संजीव मुखिया की सहयोगियों की भी पहचान कर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जाएंगे, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. बता दें, नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की दो दिनों की रिमांड अवधि बुधवार को पूरी हो गई. इसके बाद संजीव मुखिया को वापस बेउर जेल भेज दिया गया. इसके पहले भी संजीव मुखिया से ईओयू ने 36 घंटे की पूछताछ की थी. 

पत्नी को लड़ाना चाहता है विधानसभा चुनाव

इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में वह अपनी पत्नी के लिए चुनावी टिकट की जुगाड़ में लगा था, मगर इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पेपर लीक से अवैध कमाई का इस्तेमाल भी वह इसमें करने वाला था. इओयू को पूछताछ में बिहार के साथ पड़ोसी राज्यों झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में भी उसके नेटवर्क की जानकारी मिली है. इसको जल्द ही इन राज्यों की पुलिस से भी मदद ली जाएगी.

ALSO READ: CM Nitish Gift: पटना-गया-डोभी कॉरिडोर पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, पटना से गया मात्र 90 मिनट में

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel