Sawan 2025: श्रावणी मेले को लेकर कांवरिया पथ पर अद्भुत नजारा देखने के लिए मिल रहा है. कांवरिया पथ बोल बम के नारे से गुंजायमान हो उठा है. इसी क्रम में बेहद खास तस्वीर कांवरिया पथ की सामने आई है. दरअसल, श्रद्धालु ब्रह्मोस रॉकेट वाला कांवर लेकर पहुंचे. इस दौरान कांवरियों ने भोले बाबा का जय-जयकार किया. यह नजारा वहां मौजूद हर लोगों को आकर्षित कर रहा था. ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर ब्रह्मोस रॉकेट का कांवड़ लोगों को खूब भा रहा था.
45 दिन में तैयार किया कांवर
श्रद्धालु पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि, 1992 से कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. इस कांवर को बनाने में लगभग 45 दिन लगा. पिछले साल हम लोग शिव और पार्वती की आकृति लेकर बाबा धाम गए थे. ऑपरेशन सिंदूर आकृति का कांवर देश के नौजवानों के लिए समर्पित करते हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत मां के सिंदूर की ताकत दुश्मनों को बता दिया और लड़ाई में दुश्मनों को करारा जवाब दिया. बाबा बैद्यनाथ से अपने देश की भलाई की कामना करते हैं.
Also Read: बिहार के इस जिले में रेलवे ट्रैक की लंबाई होगी दोगुनी से ज्यादा, यहां बनेंगे 7 नए स्टेशन…