24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2025: बिहार के दिग्गज अधिकारी भी पैदल जा रहे बाबाधाम, कांवरिया पथ पर आम से लेकर खास तक एक समान

Sawan 2025: आज सावन की पहली सोमवारी है, ऐसे में बोल बम के नारों से बाबा नगरी गुंजायमान हो उठा है. इस बीच कांवरिया पथ पर आम से लेकर खास लोग भी दिखे. दरअसल, बिहार के एडीजी सुधांशु कुमार कंधे पर कांवर लेकर निकले.

Sawan 2025: आज सावन की पहली सोमवारी है. शिवालयों में भोले बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. भोले बाबा पर जल चढ़ाने के लिए सावन महीने में भक्त कांवर यात्रा करते हैं. ऐसे में कांवरिया पथ पर आम हो या खास सभी एक समान भक्ति भाव में दिखें. दरअसल, बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार श्रावणी मेले में पैदल कांवर यात्रा करते हुए दिखें. इस पावन अवसर पर एडीजी अपने पूरे परिवार के साथ दिखें.

सुरक्षा के साथ श्रद्धा का भाव

बता दें कि, एडीजी सुधांशु कुमार कांवरियों के साथ यात्रा करते हुए सरकारी धर्मशाला अबरखा पहुंचे. जहां, उनका स्वागत स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भी किया गया. देखा जाए तो, इस बार कांवरिया पथ पर सुरक्षा के साथ श्रद्धा भी देखने के लिए मिला. एडीजी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी थे. जो एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ भोले बाबा की भक्ति में बोल बम के नारे भी लगाए जा रहे थे.

Image 183

श्रद्धालुओं के बीच दिया संदेश

इतना ही नहीं, कांवरिया पथ पर पैदल यात्रा करते हुए एडीजी सुधांशु कुमार के साथ बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार दिखे. बता दें कि, वरिष्ठ अधिकारी के इस आध्यात्मिक समर्पण ने आम श्रद्धालुओं के बीच एक अलग ही संदेश दिया.

भेल के डायरेक्टर एचआर भी निकले यात्रा पर

दूसरी तरफ, सुल्तानगंज श्रावणी मेला में गंगा जल लेकर पैदल कांवर यात्रा में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के डायरेक्टर एचआर कृष्ण कुमार ठाकुर पूरे परिवार के साथ बाबाधाम की यात्रा पर निकले. कृष्ण कुमार ठाकुर भागलपुर के रंगरा गांव के रहने वाले हैं और बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के बताए जाते हैं. कांवर यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. इस दौरान मेला में भेल की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग पर आश्वस्त करते हुए कहा कि, अगले वर्ष श्रावणी मेला में भेल की भागीदारी सुनिश्चित होगी.

Image 182

Also Read: नीतीश सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे भाजपा विधायक, सीबीआई से चाहते हैं इस मामले की जांच

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel