24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन, स्वास्थ्य जांच शिविर बना आकर्षण का केंद्र

Patna News: पटना के कंकड़बाग में सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और एआईआर वेटरन वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया और किडनी रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Patna News: कंकड़बाग स्थित पटियाला बैंक्वेट हॉल में रविवार को सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना और एआईआर वेटरन वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों, उनके परिवारजनों, ईसीएचएस से जुड़े स्वास्थ्य लाभार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

महोत्सव के दौरान सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें ब्लड शुगर, बीपी, वजन जैसी जांचें की गईं. शिविर का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना था.

Image 373
कार्यक्रम में मौजूद लोग

क्या जानकारी दी

कार्यक्रम में हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने किडनी संबंधी बीमारियों और लेप्रोस्कोपिक तकनीक से किए जाने वाले अत्याधुनिक उपचारों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को प्रारंभिक लक्षणों की अनदेखी न करने और समय रहते जांच व इलाज कराने की सलाह दी.

बच्चों के लिए विशेष उपहारों की व्यवस्था ने कार्यक्रम में एक अतिरिक्त उत्साह का संचार किया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया.

फाउंडेशन के सदस्यों और उपस्थित लोगों ने सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel