Patna News: कंकड़बाग स्थित पटियाला बैंक्वेट हॉल में रविवार को सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना और एआईआर वेटरन वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों, उनके परिवारजनों, ईसीएचएस से जुड़े स्वास्थ्य लाभार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
महोत्सव के दौरान सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें ब्लड शुगर, बीपी, वजन जैसी जांचें की गईं. शिविर का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना था.

क्या जानकारी दी
कार्यक्रम में हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने किडनी संबंधी बीमारियों और लेप्रोस्कोपिक तकनीक से किए जाने वाले अत्याधुनिक उपचारों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को प्रारंभिक लक्षणों की अनदेखी न करने और समय रहते जांच व इलाज कराने की सलाह दी.
बच्चों के लिए विशेष उपहारों की व्यवस्था ने कार्यक्रम में एक अतिरिक्त उत्साह का संचार किया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया.
फाउंडेशन के सदस्यों और उपस्थित लोगों ने सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया.