23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध महिला कॉलेज में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

नृत्य प्रदर्शन से पहले आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

संवाददाता, पटना

मगध महिला कॉलेज में सावन महोत्सव का पूरे जोश और उल्लास के साथ आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम का शानदार ढंग से आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभाशाली छात्राओं ने दो प्रमुख प्रतियोगिताओं – मेहंदी प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो (डॉ) नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने स्टूडेंट्स सेंट्रल की अध्यक्ष प्रो (डॉ) अर्चना जायसवाल, वरिष्ठ प्रोफेसरों और कॉलेज की महासचिव ऋतंभरा रॉय की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. नृत्य प्रदर्शन से पहले आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए थीम डिजाइन और पारंपरिक पैटर्न बनाये. पूरे कार्यक्रम का संचालन अनुभि प्रसाद (सहायक सांस्कृतिक सचिव) और प्रिया सिंह (सहायक खेल सचिव) ने सहजता और उत्साह के साथ किया, जिन्होंने पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों को बांधे रखा. दोनों प्रतियोगिताओं के परिणाम निर्णायक मंडल की ओर से घोषित किया गया.

मेहंदी प्रतियोगिता के विजेता:

कोमल कुमारी (बीबीए, सेमेस्टर फाइव)श्रेया कुमारी (जूलॉजी, सेमेस्टर फाइव)तनीषा प्रकाश (जूलॉजी, सेमेस्टर फाइव)

नृत्य प्रतियोगिता के विजेता:

प्रथम स्थान: रुद्रस रिदम द्वितीय स्थान: सांवरी सहेलियां तृतीय स्थान: श्रावण नृत्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel