22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काॅलेज ऑफ कॉमर्स में सावन महोत्सव पर छात्राओं ने नृत्य-संगीत की दी प्रस्तुति

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में शनिवार को सावन महोत्सव के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में शनिवार को सावन महोत्सव के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का अवसर भी देते हैं. सावन महोत्सव में विद्यार्थियों ने पारंपरिक लोकगीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देते हुए समां बांध दिया. समारोह में छात्राओं ने झूमर, कजरी और पारंपरिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं छात्रों ने भी लोक संगीत के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया. क्लासिकल एकल नृत्य में खुशबू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सेमी-क्लासिकल नृत्य में अंशु कुमारी ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय और रितिका राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. फोक समूह नृत्य में रिया रानी ग्रुप प्रथम, रितिका ग्रुप द्वितीय और प्रिया कुमारी ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा. इसके अलावा लड़कों के एकल लोकगीत वर्ग में बाबुल ने प्रथम, गुलशन ने द्वितीय और अमन कुमार ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं लड़कियों के एकल लोकगीत वर्ग में प्राची सिंह ने प्रथम, राजश्री ने द्वितीय और श्रुति शाह व वंदना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. लड़कियों के समूह लोकगीत वर्ग में प्राची ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो सांत्वना रानी, नैक समन्वयक प्रो संतोष कुमार, डॉ मुकेश कुमार मधुकर, प्रॉक्टर प्रो मुनव्वर फजल, डॉ वंदना कुमारी समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel