24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ATM से फ्रॉड का नया तरीका, शिक्षक से सेकेंडों में ठग लिया 18000, जानें क्या दिया था झांसा

ATM Fraud: बैंक अधिकारी ने नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने को कहा. 1930 पर कॉल करने पर पूछताछ कर्मी ने संतोषजनक सहयोग नहीं दिया. 10 मिनट के बाद शिकायत दर्ज करने की बात कहकर मामले को टाल दिया गया. शिक्षक ने बताया कि गुरुवार को महावीर जयंती पर बैंक बंद रहेगा. अब इसकी शिकायत शुक्रवार को एसबीएस के हेड ब्रांच में करेंगे.

ATM Fraud, गौतम वेदपाणि, भागलपुर: एटीएम कार्ड के सहारे बैंक के ग्राहकों के साथ फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है. ताजा मामला पटना के अगमकुआं थानाक्षेत्र के भूतनाथ रोड टीवी टावर स्थित SBI ATM सेंटर का है. बुधवार सुबह साढ़े सात बजे 4500 रुपये निकासी के दौरान सुलतानगंज निवासी शिक्षक राजेश श्रीवास्तव को ठगों ने पहले झांसा दिया. फिर पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम कार्ड के सहारे 18 हजार रुपये की निकासी कर ली. शिक्षक अपनी शिकायत लेकर निकट के एसबीआइ ब्रांच गये थे. बैंक अधिकारी ने कहा कि यह एटीएम मशीन मेरे ब्रांच से जुड़ा नहीं है. उन्होंने एसबीआइ हेड ऑफिस गांधी मैदान में स्कैम डिपार्टमेंट में लिखित शिकायत की सलाह दी.

शिक्षक क्या बोले

शिक्षक ने बताया कि एसबीआइ एटीएम मशीन से 4500 रुपये की निकासी के बाद उनका पंजाब एंड सिंध बैंक का कार्ड अटक गया. इसके बाद ट्रांजक्शन कैंसिल का बटन दबाकर दो तीन मिनट इंतजार किया. कार्ड को खींचने का प्रयास किया, लेकिन कार्ड नहीं निकला. मशीन के पास एटीएम इंजीनियर का नंबर लिखा था. इस नंबर पर कॉल कर कार्ड के फंसने की जानकारी दी गयी. वहीं यहां पर गार्ड नहीं रहने की भी शिकायत की गयी. कॉल के दौरान कहा गया कि तीन बार कैंसिल करें, फिर अपना पिन डालें और ग्रीन बटन दबायें. इसके बाद मशीन ऑफ हो जायेगा. आपका कार्ड भी निकल जायेगा. ऐसा करने पर मशीन ऑफ नहीं हुआ.

इसके बाद शिक्षक को कहा गया कि 100 मीटर दूर सेंट्रल बैंक का एटीएम है. वहां पर हमारा गार्ड है, आप वहां जाकर शिकायत करें. गार्ड आकर मशीन ऑफ कर आपका फंसा कार्ड निकाल देगा. वहां जाने के बाद गार्ड नहीं दिखा. इस दौरान कॉल पर कहा गया कि 10 मिनट बाद गार्ड आयेगा. आप एटीएम मशीन के पास चले जाइये. वहां जाकर देखा तो एटीएम कार्ड गायब था. जिस नंबर को देखकर एटीएम मैनेजर को कॉल किया गया. वह कागज फाड़कर बाहर फेंक दिया गया था. साथ ही अकाउंट में रखे 18 हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने मेघगर्जन पर भी जारी किया येलो अलर्ट

एटीएम मशीन पर आये दिन होती है घटना

शिक्षक ने एटीएम लूट की इस घटना की जानकारी आसपास स्थित दुकानदारों को दी. लोगों ने बताया कि ऐसी घटना यहां पर आये दिन होती रहती है. पुलिस भी आकर कई बार छानबीन कर चुकी है. लेकिन यह वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कार्ड स्वैप करने की जगह क्विक फिक्स का प्रयोग

शिक्षक राजेश श्रीवास्तव ने आशंका जतायी कि जिस जगह कार्ड को मशीन में स्वैप किया जाता है, वहां पर ठग ने क्विक फिक्स जैसे गोंद का प्रयोग किया होगा. देशभर में इस तरह से पैसे की ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel