School Timing Change: पटना. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. खासकर बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अब तक बारिश नहीं होने के कारण मौसम काफी गर्म हो गया है. इसे देखते हुए पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बड़ा फैसला लिया है. 8वीं कक्षा तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान सुबह 11 बजे के बाद और प्री- स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे के बाद बंद रहेगी. कोचिंग साढ़े चार बजे के बाद संचालित की जाएगी.
11 बजे तक की चलेंगे शैक्षणिक संस्थाएं
पटना जिले में रह रहे अधिक तापमान, विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक-7818 दिनांक 12.06.2025 के क्रम में मैं, डॉ० त्यागराजन एस.एम. जिला दण्डाधिकारी, पटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों में वर्ग-8 तक की तथा सभी कोचिंग संस्थानों के शैक्षणिक गतिविधियों पर 11.00 बजे पूर्वा० के पश्चात् एवं प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधियों पर 10.00 बजे पूर्वा० के पश्चात् प्रतिबंध लगाता हूँ.
20 जून तक लागू रहेगा आदेश
कोचिंग संस्थानों द्वारा 04.30 बजे अपराह्न के पश्चात् अपनी शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित की जा सकती है. उपर्युक्त आदेश पटना जिले में दिनांक 17.06.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 20.06.2025 तक प्रभावी रहेगा. यह आदेश दिनांक 16.06.2025 को निर्गत किया गया है. पटना डीएम डॉ० त्यागेराजन एस.एम. ने भीषण गर्मी में बच्चों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है.
Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड