24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के चुनावी मैदान में जल्द दिखने लगेगा गठबंधन का आधार

बिहार के चुनावी मैदान में जल्द दिखने लगेगा गठबंधन का आधार

विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाकी

मिथिलेश,पटना

बिहार विधानसभा चुनाव के अब तीन महीने से भी कम समय रह गया है. सीटों के बटवारे को लेकर अभी तक तसवीर साफ नहीं हो पायी है. एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों की खींचतान जारी है. एनडीए के भीतर केंद्रीय मंत्री चिराग पार्टी ने अपनी पार्टी लोजपा रामविलास के सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने की बात कह घटक दलों की नींद हराम कर दी है. वहीं भाकपा माले ने महागठबंधन में 45 सीटों पर दावेदारी जता कांग्रेस को परेशान कर दिया है. बावजूद इसके सत्ता के प्रबल दावेदार एनडीए और महागठबंधन नेताओं ने दावा किया है कि जल्द ही तालमेल का मसला सुलझ जायेगा. इसमें कहीं कोई विवाद नहीं होगा.

एनडीए का दावा,समय पर हो जायेगा बटवारा

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. समय आने पर सब हो जायेगा. भाजपा और जदयू का पुराना गठबंधन बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी को पता भी नहीं चला और हमलोगों ने सीट बंटवारा कर लिया. हमलोग जीत भी गये. इस बार भी 243 सीट पर चुनाव लड़कर एनडीए दो सौ से अधिक सीट जीतेगा. इसी तरह की बातें भाजपा के नेता भी कह रहे हैं.

चिराग के कदम पर सबकी नजर

इधर, एनडीए के भीतर सीटों को लेकर जो बातें चर्चा में है, उसमें यह कहा जा रहा कि दो प्रमुख घटक दल जदयू और भाजपा के बीच बराबर की संख्या में सीट बटेगी. इसके बाद दोनों दल अपने हिस्से में से दूसरे सहयोगी दल को सीटें देंगे. यदि इस फार्मूले पर अमल हुआ तो लोजपा रामविलास को भाजपा कोटे से सीट मिल सकती है. जबकि जदयू कोटे से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को सीटें मिल सकती है. उधर, चिराग पासवान के अगले कदम को लेकर राजनीतिक हलकों में कयासों का दौर जारी है. चिराग पासवान ने सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने की बात कही है.

महागठबंधन में सीटों को लेकर मारामारी अधिक

दूसरी ओर महागठबंधन में सीटों को लेकर मारामारी अधिक है. गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद पिछली दफा 144 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इस बार कशमकश अधिक है. कांग्रेस पिछली बार की दफा इस बार भी 70 सीटों पर दावा जता रही है. कांग्रेस की तरह भाकपा माले ने 45 सीटों पर दावा किया है. तीसरी पार्टी मुकेश सहनी की वीआइपी साठ सीटों पर दावा किया है. राजद को छोड़ कांग्रेस, भाकपा माले और वीआइपी के दावों पर गौर करें तो कुल सीटें 175 पहुंच जाती है. राजद के लिए महज 48 सीटें बच जा रही है.

जनसुराज व बसपा समेत आधा दर्जन दल सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में

दोनों गठबंधनों के इतर कुछ ऐसे नये दल भी मैदान में उतरने जा रहे हैं, जिनकी नजर पूरे 243 सीटों पर है. प्रशांत किशोर की जन सुराज नये नारे लेकर चुनावी मैदान में उतरेगा. पार्टी युवा, रोजगार और पिछले 35 सालों के शासन व्यवस्था पर प्रहार कर सभी तबके में सेंधमारी करना चाहती है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा ने भी बिहार में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.

ओवैसी की पार्टी भी उतरेगी मैदान में

किशनगंज और पूर्णिया तथा कटिहार समेत सीमांचल के इलाके में ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम इस बार भी ताल ठोक रही है. 2020 में उसके पांच विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. इनके अलावा आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोरचा ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में कूदने का सीधा संकेत दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel