जिले के सभी थानेदारों से एसपी ने मांगी संवेदनशील प्वाइंट की लिस्ट – एसपी व एसडीपीओ ने क्षेत्र का किया वैरिफिकेशन, थानेदार लगायेंगे ड्यूटी शुभम कुमार, पटना पटना पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील प्वाइंट को चिह्नित किया है. उन स्थानों पर अब 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. शिफ्ट वाइज पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहेंगे और इनकी ड्यूटी थानेदार बाटेंगे. इसके लिए एसडीपीओ व थानेदारों को जिम्मा दिया गया है. शुक्रवार को एसपी ने अपने-अपने इलाके के थानों का निरीक्षण किया. उनके द्वारा दी गयी संवेदनशील प्वाइंट की खुद से जांच कर उनके बारे में जाना और वहां कौन से अफसर तैनात है इसकी जानकारी ली. सेंट्रल एसपी दीक्षा शुक्रवार को गर्दनीबाग और एसकेपुरी थाना पहुंची. उन्होंने थाना का निरीक्षण कर ड्यूटी डायरी को देखा और चिह्नित किये गये स्पॉट पर कौन से अफसर की ड्यूटी है इसकी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि उन्हें अलग से कई सारे दिशा-निर्देश दिये गये हैं. पटना पुलिस की इस नयी पहल की शुरुआत हो गयी है. ड्यूटी में उन्होंने क्या किया यह भी बतायेंगे तैनात अफसर जानकारी के अनुसार जिन संवेदनशील प्वाइंट पर उनकी ड्यूटी रहेगी वह अपने समय में क्या किया इसकी भी जानकारी उन्हें डायरी में लिखनी होगी. यह व्यवस्था 24 घंटे रहेगी. सेंट्रल एसपी ने बताया कि अनुसंधानकर्ताओं को उन जगहों पर शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है. ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी आसपास के लोगों व इलाकों में अपनी पकड़ बनायेंगे. सभी थानों के संवेदनशील प्वाइंट का सूची एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के निगरानी में रहेगी. एसपी व एसडीपीओ द्वारा हर दिन निरीक्षण किया जायेगा. अगर तैनात पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात नहीं रहें और कोई शिकायत आयी तो उनपर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सूचना संकलन करने का भी रहेगा जिम्मा तैनात ड्यूटी अफसर को सूचना संकलन करने का भी जिम्मा रहेगा. इसके अलावा चेकिंग अभियान चलाने व किसी आपात स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंच जांच करने का निर्देश भी दिया गया है. संवेदनशील प्वाइंट के आसपास के दायरे में पड़ने वाले बैंक, प्रतिष्ठान, कोचिंग व स्कूल पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा असामाजिक तत्व की पहचान कर थाना को सूचना देने को कहा गया है. कोट थानाध्यक्षों से क्षेत्र के संवेदनशील प्वाइंट की सूची मांगी गयी थी और पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिया गया है. एसपी व एसडीपीओ निगरानी कर रहे हैं. 24 घंटे चिह्नित प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी. थानेदार ड्यूटी बाटेंगे, जिसकी जानकारी एसडीपीओ को भी रहेगी. – कार्तिकेय शर्मा, एसएसपी, पटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है