27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में डूबने से दो सगी बहनें समेत 9 लोगों की मौत, 4 मासूमों ने भी गंवाई जान

Bihar News: बिहार के बेगूसराय और वैशाली जिलों में बुधवार को डूबने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक ओर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान चार किशोरों की जान चली गई, तो दूसरी ओर कुएं में गिरे चाचा को बचाने के प्रयास में दो भतीजों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सुपौल में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई.

Bihar News: बिहार के दो जिलों से बुधवार को दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आईं, जहां पानी ने सात जिंदगियों को निगल लिया. बेगूसराय के नुरूल्लाहपुर गांव और वैशाली के जहांगीरपुर में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से कुल सात लोगों की मौत हो गई. वहीं सुपौल में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. इन हादसों ने न सिर्फ दोनों जिलों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

बेगूसराय: तैराकी बना जानलेवा खेल

बेगूसराय जिले के सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी के रानी घाट पर बुधवार को नहाने गए आठ किशोरों में से चार की डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि सभी किशोर तैराकी की प्रतियोगिता में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में गहरे पानी में चले गए. डूबने वालों में 12 वर्षीय नीतीश कुमार, 13 वर्षीय रौशन कुमार और 17 वर्षीय जुड़वा भाई अभिषेक व अविनाश कुमार शामिल हैं. चार अन्य किशोर किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजन बेसुध हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं थी और घाट पर भी कोई सतर्कता नहीं बरती जाती.

वैशाली: कुएं में जान बचाने की कोशिश, तीन की मौत

दूसरी घटना वैशाली जिले के देहरी प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर गांव की है, जहां एक चाचा और उसके दो भतीजों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में 50 वर्षीय विंदेश्वर राय, 25 वर्षीय विकास कुमार और 21 वर्षीय रोहित कुमार शामिल हैं. घटना उस वक्त हुई जब कुएं के पास झाड़ियों को उखाड़ते समय विंदेश्वर राय अचानक कुएं में गिर गए. उन्हें बचाने के लिए उनके दोनों भतीजे रस्सी के सहारे नीचे उतरे, लेकिन जहरीली गैस या दम घुटने से तीनों की मौत हो गई.

सुपौल में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत के मदरसा टोला वार्ड संख्या 02 में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गयी. दोनों मृतका मंजूर खां की पुत्रियां थीं, जिनकी उम्र लगभग 10 और 12 वर्ष बतायी जा रही है, दोनों बच्चियां घर के पास खेलते हुए बालू खनन के कारण बने गड्डे, जिसमें पानी भरे थे में डूब गई.

ग्रामीणों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बड़ी बेटी अचानक लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी. छोटी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन, वह भी फिसल कर उसी गड्ढे में जा गिरी. आसपास खेल रहे बच्चों ने जब यह दृश्य देखा, तो शोर मचाया, हल्ला सुनकर गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे

शोक में डूबा गांव, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

दोनों घटनाओं की सूचना पर संबंधित थानों की पुलिस, सीओ, एसडीओ और बीडीओ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं और नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Also Read: मानसून ने पकड़ी रफ्तार! बिहार के 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अगले 24 घंटे में होगी भयंकर बारिश

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel