24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिटी मॉल के कर्मचारी से 6.36 लाख की लूट में लाइनर सहित सात बदमाश गिरफ्तार

बाइपास थाना क्षेत्र में 30 जुलाई 2025 को सिटी मॉल के कर्मचारी से 6.36 लाख रुपये व स्कूटी के लूट मामले में पुलिस टीम ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, पटना बाइपास थाना क्षेत्र में 30 जुलाई 2025 को सिटी मॉल के कर्मचारी से 6.36 लाख रुपये व स्कूटी के लूट मामले में पुलिस टीम ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों के पास से लूट के 1.64 लाख नकद, स्कूटी, घटना में इस्तेमाल की गयी आरवन फाइव बाइक, एक देशी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किये गये हैं. इन बदमाशों को पुलिस ने पटना सिटी के बाइपास व बेऊर इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार बदमाशों में बाइपास मरची निवासी अमन कुमार, रवीश कुमार, चंद्रशेखर कुमार आजाद, किस्लय राज, बाइपास के बाहरी बेगमपुर निवासी छोटू कुमार उर्फ रामस्नेह कुमार, अगमकुआं के बड़ी पहाड़ी निवासी बजरंगी महतो व बादल कुमार शामिल हैं. रवीश कुमार सिटी मॉल का पूर्व कर्मचारी है और चंद्रशेखर कुमार आजाद फिलहाल वहां काम कर रहा था. इन दोनों ने ही लाइनर की भूमिका निभायी थी. इन दोनों को पता था कि सिटी मॉल का पैसा कौन और कब बैंक में जमा करने के लिए ले जाता था. इसके बाद इन लोगों ने अपने ही गांव के अंशु कुमार को पूरे मामले की जाकनारी दे दी. अंशु लूट करने के लिए तैयार हो गया. 30 जुलाई को जैसे ही सिटी मॉल का कर्मचारी अपनी स्कूटी से 6.36 लाख रुपया लेकर कुम्हरार एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए निकला, वैसे ही उसे सोनालिका नगर के पास बदमाशों ने घेर लिया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. आपस में बांट ली थी लूट की रकम सारा पैसा कंपनी का था. घटना के बाद सिटी मॉल के कर्मचारी के बयान पर केस बाइपास थाने की पुलिस ने दर्ज कर लिया और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. साथ ही अनुसंधान के बाद पता लगा लिया कि इस घटना को अंजाम देने में कौन-कौन शामिल थे. इसके बाद लाइनर रवीश कुमार व चंद्रशेखर कुमार आजाद के साथ ही अन्य को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि लूट की रकम इन लोगों ने आपस में बांट ली थी. लूटा गया 1.64 लाख रुपया बरामद कर लिया गया है. बाकी रकम इनके खाते में है, जिसे फ्रीज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चार बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है. ये शराब बिक्री व अन्य अपराध की घटना को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel