24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निफ्ट बेगूसराय में तीन माह का सिलाई टेक्नोलॉजी कोर्स आज से होगा शुरू

निफ्ट के बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर में पहली बार तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स ‘क्लोदिंग सिलाई टेक्नोलॉजी’ शुरू किया जा रहा है.

-जीविका दीदियों को मिलेगा परिधान उद्योग में रोजगार और स्वरोजगार का अवसर

संवाददाता, पटना

निफ्ट के बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर में पहली बार तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स ‘क्लोदिंग सिलाई टेक्नोलॉजी’ शुरू किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सात जुलाई से प्रारंभ होगा, जिसमें कुल 30 प्रतिभागियों को आधुनिक परिधान निर्माण से जुड़ी तकनीकी जानकारी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस कोर्स का उद्देश्य जीविका दीदियों और अन्य इच्छुक महिलाओं को सिलाई के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें या अपना खुद का उद्यम शुरू कर सकें. कोर्स का संचालन निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा के नेतृत्व में किया जायेगा. प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. जो उन्हें परिधान उद्योग में कार्य के लिए तैयार होने का प्रमाण होगा.

कोर्स में मिलेंगी ये प्रमुख जानकारियां:

टेक्सटाइल साइंस, पैटर्न मेकिंग, गार्मेंट मशीनरी, सिलाई की मूल तकनीक, कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी, प्रोडक्शन प्लानिंग, क्वालिटी कंट्रोल और प्रोडक्ट कॉस्टिंग जैसे विषयों को कोर्स में शामिल किया गया है. प्रतिभागियों को विश्वस्तरीय सिलाई मशीनों पर कार्य करने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel