24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब के अपमान मामले में शाहनवाज हुसैन ने लालू को घेरा, कहा- विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता…

Shahnawaz Hussain: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर लालू प्रसाद ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. बाबा साहेब से प्यार करने वाले लोग इस घटना को नहीं भूलेंगे.

Shahnawaz Hussain: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. जिसे बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी. यह बातें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही. उन्होंने कहा कि राजद के मन में बाबा साहेब के प्रति सम्मान नहीं है. अगले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता इसका बदला जरूर लेगी. बाबा साहेब से प्यार करने वाले लोग इस घटना कभी नहीं भूलेंगे.

मनोज झा पर भी कसा तंज

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने एक लेख के माध्यम से देश के लिए एक नए स्वतंत्रता आंदोलन की मांग की है. इस पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मनोज झा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मनोज झा बताएं कि लालू प्रसाद यादव किससे स्वतंत्र होना चाहते हैं. मनोज झा राज्यसभा के सांसद हैं, पढ़े-लिखे आदमी हैं. उन्हें किससे आजादी चाहिए.

देश का बढ़ रहा कद

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. परमाणु संपन्न पाकिस्तान में घुसकर मारने वाला देश है. पीएम मोदी को जी-7 में विशेष तौर पर बुलाया गया है. यह देश के बढ़ते कद का प्रतीक है. बावजूद इसके मनोज झा को आजादी का अलग आंदोलन चाहिए. उन्हें किससे आजादी चाहिए?

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वीडियो वायरल होने पर बढ़ा विवाद

ज्ञात हो कि 11 जून 2025 को लालू यादव ने अपना 78वां जन्मदिन मनाया था. इस जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैस जिसमें लालू यादव एक कुर्सी पर बैठे हैं. वहीं सामने रखी दूसरी कुर्सी पर उन्होंने अपना पैर रखा है. तभी एक समर्थक बाबा साहेब अंबेडकर की एक तस्वीर लेकर आता है और पास खड़े होकर फोटो खिंचवाता है. वीडियो के वायरल होते ही आरजेडी और लालू यादव आलोचना के शिकार होने लगे.

इसे भी पढ़ें: Patna News: 30 करोड़ की लागत से बना कॉमन सर्विस सेंटर, थियेटर से लेकर ओपन एयर कैफे तक का उठा पाएंगे लुत्फ

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel